ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Forbes 30 Under 30 : फोर्ब्स की लिस्ट में छाए इंडियन यूथ आइकॉन्स, अनन्या, ईशान और अनुज ने रचा इतिहास

अनन्या पांडे, ईशान खट्टर, अनुव जैन ‘फोर्ब्स 30 अंडर 30' की एशिया सूची में शामिल
अनन्या पांडे। फोटो स्रोत इंस्टाग्राम अकाउंट @ananyapanday
Advertisement

नई दिल्ली, 19 मई (भाषा)

Forbes 30 Under 30 : अभिनेत्री अनन्या पांडे, ईशान खट्टर, गायक अनुव जैन और फिल्म निर्माता सुलग्ना चटर्जी को ‘फोर्ब्स 30 अंडर 30' की एशिया सूची में शामिल किया गया है।

Advertisement

इन फिल्मी हस्तियों को अमेरिकी पत्रिका के मनोरंजन और खेल खंड में 30 प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया है। इस सूची में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 30 वर्ष से कम उम्र के कुल 30 युवा उद्यमियों, कलाकारों, एथलीट आदि को शामिल किया गया है।

फोर्ब्स ने 26 वर्षीय पांडे के बारे में बताया है कि अभिनेत्री 11 फिल्मों में नजर आई हैं, जिनमें 2019 की फिल्म ‘‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'' और पिछले साल रिलीज हुई ‘‘सीटीआरएल'' शामिल हैं। फोर्ब्स ने कहा कि 29 वर्षीय खट्टर बॉलीवुड में अच्छा काम रहे हैं। इसने कहा कि खट्टर ने कई पुरस्कार भी जीते हैं।

Advertisement
Tags :
Ananya PandayBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsForbes 30 Under 30Forbes 30 Under 30 Asia listForbes Under 30Hindi NewsIshaan Khatterlatest newssinger Anuv JainSulagna Chatterjeeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार