Film Roi Roi Biennale : जुबिन की आखिरी फिल्म को देखने के लिए असम के सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़
Film Roi Roi Biennale : मशहूर गायक-संगीतकार जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले' (आंसू अब भी बहते हैं) शुक्रवार को असम के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई, जिससे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जुबिन का पिछले महीने सिंगापुर में निधन हो गया था।
फिल्म की पहली स्क्रीनिंग सुबह 4.25 बजे गुवाहाटी के एक मल्टीप्लेक्स में हुई, जहां लोग अपने पसंदीदा सितारे को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए कतार में खड़े दिखे। राज्य के सभी शहरों में सुबह से ही फिल्म का प्रदर्शन शुरू हो गया। फिल्म को पूरे देश में एकसाथ रिलीज किया गया है। अगले एक हफ्ते के सभी शो के टिकट बिक चुके हैं और उम्मीद है कि गर्ग की यह संगीतमय फिल्म भविष्य में असमिया सिनेमा के सभी पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ देगी।
ज्यादातर हॉल ने मांग को पूरा करने के लिए एक दिन में सात शो दिखाने का निर्णय किया है जो अगले दिन तड़के तक जारी रहेगा। ‘रोई रोई बिनाले' में गर्ग एक दृष्टिहीन संगीतकार का मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म में 11 गाने हैं, जिसका संगीत उन्होंने खुद तैयार किया है। यह फिल्म एक संगीतकार के जीवन और उसके संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि उनका किरदार समुद्र तट पर बेसुध पड़ा है और एक व्यक्ति उसे जगाने की कोशिश कर रहा है, जो उनकी मौत के साथ एक चौंकाने वाला संयोग है।
गायक का 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय निधन हो गया था। गर्ग, राजेश भुयान द्वारा निर्देशित 146 मिनट लंबी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले' के निर्माता भी हैं, जिसमें उनकी पत्नी गरिमा और श्यामंतक गौतम भी शामिल हैं। असम मंत्रिमंडल ने बुधवार को फैसला किया कि सरकार ‘रोई रोई बिनाले' से जीएसटी में राज्य का हिस्सा कलागुरु आर्टिस्ट फाउंडेशन को सौंप देगी, जिसकी स्थापना गायक ने दलितों के कल्याण के लिए की थी।
 
 
             
            