ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

योगी पर बनी फिल्म, टीजर जारी

पहली अगस्त को रिलीज होगी 'अजेय : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी'
Advertisement

मुंबई : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक फिल्म तैयार है जिसका टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म का नाम है 'अजेय : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी।' योगी आदित्यनाथ के जीवन से प्रेरित ऋतु मेंगी द्वारा निर्मित और रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की चर्चित पुस्तक 'द मोंक हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' पर आधारित है, जो योगी आदित्यनाथ के जीवन की असाधारण यात्रा को उजागर करती है। इस संबंध में फिल्म निर्माण की टीम की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक फिल्म का टीज़र जारी किया गया है। दावा हैकि टीजर को बहुत सराहा गया। कहा गया कि फिल्म का टीज़र न सिर्फ चर्चा में है, बल्कि यह मुख्यधारा की सोच पर भी सवाल खड़े करता है कि क्या योगी सिर्फ एक आध्यात्मिक मार्गदर्शक है या फिर एक ऐसी शक्ति, जो बुरी तरह जंग लगे हुए तंत्र की जड़ों को हिला सकती है? तेजस्वी दृश्य और ऊर्जा से भरपूर कथानक के माध्यम से दर्शकों का सामना एक ऐसे भगवाधारी क्रांतिकारी से होता है, जो बाहर से शांत, लेकिन भीतर से तूफानी है। वह सत्ता और अंडरवर्ल्ड के गढ़ में बेखौफ कदम रखता है। टीज़र का वॉइसओवर और दृश्य राजनीति के भीतर चल रही साज़िशों और बाहरी खतरों की बेबाक झलक पेश करते हैं, जो दर्शकों को इस किरदार की वैचारिक और शारीरिक जंग के प्रति और भी उत्सुक कर देते हैं। बताया गया कि फिल्म 'अजेय' 1 अगस्त, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Advertisement
Advertisement