मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Fear Is Back : सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर छोरी 2, डर का नया चेहरा देखने के लिए रहें तैयार

'छोरी 2' प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को रिलीज होगी
Advertisement

नई दिल्ली, 25 मार्च (भाषा)

Chhori 2 On Prime Video : नुसरत भरूचा अभिनीत 'छोरी 2' प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। प्राइम वीडियो ने मंगलवार को यह घोषणा की। यह फिल्म वर्ष 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है, जो वर्ष 2017 की मराठी हॉरर फिल्म 'लपाछपी' का रीमेक थी।

Advertisement

इसकी कहानी एक गर्भवती महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके अजन्मे बच्चे को बुरी आत्माओं द्वारा निशाना बनाया जाता है। 'छोरी 2' का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। फिल्म में सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा भी नजर आएंगे।

फिल्म में 'साक्षी' का किरदार नुसरत भरूचा निभाएंगी। प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर फिल्म का टीजर साझा कर फिल्म के 11 अप्रैल को रिलीज होने की जानकारी दी। 'छोरी 2' को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है, क्योंकि यह पहले वाले हिस्से की तरह ही डर और थ्रिल से भरपूर होने वाली है।

यह फिल्म अपनी कहानी के साथ दर्शकों को फिर से एक डरावने और रोमांचक सफर पर ले जाएगी। फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह कहानी पहले वाले भाग से जुड़ी हुई होगी। फिल्म में भय और सस्पेंस का स्तर पहले से कहीं ज्यादा बढ़ाया गया है, जिससे दर्शकों को अधिक रोमांच का अनुभव होगा।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsChhori 2Chhori 2 On PrimeChhori 2 RisingDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFear Is BackGashmeer MahajaniHardika SharmaHindi NewsKuldeep Sareenlatest newsMystery Of Chhori 2Nusrat BharuchaPallavi AjaySaurabh GoyalSoha Ali KhanThe Chhori Is BackVishal Furiaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार