मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Family Man 3 Release Date : देशभक्ति, ड्रामा और डबल सीक्रेट्स का धमाका, जानें कब रिलीज होगा द फैमिली मैन' का सीजन- 3

श्रीकांत को जयदीप अहलाव और निमरत कौर जैसे नए दुश्मनों का करना पड़ता है सामना
Advertisement

Family Man 3 Release Date : जासूसी एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘द फैमिली मैन' का बहुप्रतीक्षित तीसरा सीजन 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। फिल्म निर्माता जोड़ी राज और डीके द्वारा निर्मित इस शो में मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है। तीसरे सीजन में वह ‘अंडरकवर एजेंट' के रूप में दिखाई देंगे।

‘द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन की कहानी के अनुसार, इस सीजन में पहले से कहीं अधिक खतरा है। श्रीकांत को जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर (मीरा) जैसे नए दुश्मनों का सामना करना पड़ता है। सीजन तीन में शारिब हाशमी, प्रियामणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरि और गुल पनाग भी फिर से नजर आएंगे। और डीके ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि दर्शकों ने धैर्य रखा है और हम चाहते थे कि इंतज़ार सार्थक हो।

Advertisement

इस सीजन में शिकारी ही शिकार बन जाता है। राज, डीके और सुमन कुमार द्वारा लिखित और सुमित अरोड़ा के संवाद के साथ इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके द्वारा किया गया है। इसके तीसरे संस्करण में सुमन कुमार और तुषार सेठ भी निर्देशक के रूप में शामिल हुए हैं। ‘द फैमिली मैन' का पहला सीजन 2019 में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुआ था जबकि दूसरा सीज़न 2021 में रिलीज हुआ था।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsFamily Man 3 release dateHindi Newslatest newsPrime VideoThe Family Manदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments