मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Exclusive The Royals : 'द रॉयल्स' से वेब सीरीज में डेब्यू करेंगी भूमि पेडनेकर, कहा - ये एक मॉर्डन ब्रिटिश कॉस्ट्यूम ड्रामा है

आधुनिक 'ब्रिजर्टन' और 'शिट्स क्रीक' का मेल है 'द रॉयल्स' : भूमि पेडनेकर
Advertisement

मुंबई, 8 मई (भाषा)

Exclusive The Royals : अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि उनकी पहली वेब सीरीज 'द रॉयल्स' मशहूर वेब सीरिज ‘ब्रिजर्टन' और ‘शिट्स क्रीक' की कहानी का मिश्रण है जिसमें एक शाही परिवार के जीवन को हास्य और रोमांस के रंग में प्रस्तुत किया गया है।

Advertisement

नेटफ्लिक्स की आधुनिक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज ‘द रॉयल्स' में ईशान खट्टर नये जमाने के राजकुमार (रॉयल प्रिंस) अविराज सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि भूमि पेडनेकर एक स्टार्टअप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोफिया शेखर की भूमिका अदा कर रही हैं। दोनों एक पुरानी हवेली को नये जमाने के सुविधाओं वाले महल में बदलने के लिए हाथ मिलाते हैं।

पेडनेकर ने ‘पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा, “यह एक आधुनिक ‘ब्रिजर्टन' जैसा है क्योंकि इसका सेटअप और दुनिया वैसी ही बनाई गई है, लेकिन इसमें 'शिट्स क्रीक' भी है क्योंकि इसमें शाही परिवार है और उनकी अव्यवस्था और जटिलताएं हैं। उन्होंने कहा, “मैंने 'मिल्स एंड बून' (रोमांस नॉवेल्स) पढ़ते हुए बचपन बिताया है और मैं उसकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।

‘द रॉयल्स' एक रोमांटिक कहानी है, बस फर्क इतना है कि इसमें कोई ‘डैम्जल इन डिस्ट्रेस' (मदद की मोहताज लड़की) नहीं है। यह बहुत ताजगीभरा है।” ‘ब्रिजर्टन' 19वीं सदी के रीजेंसी युग की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ब्रिटिश कॉस्ट्यूम ड्रामा है, जबकि ‘शिट्स क्रीक' एक ऐसे अमीर परिवार की कहानी है जो सब कुछ खोकर एक छोटे कस्बे में जीवन जीता है। दोनों सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं। ‘द रॉयल्स' का निर्माण रंगिता और इशिता प्रीतिश नंदी ने किया है और इसका निर्देशन प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना ने किया है।

इस सीरिज में रोमांस के साथ-साथ शक्ति संतुलन, आधुनिक जीवन की जटिलताएं, एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के प्रयोग को भी प्रदर्शित किया गया है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को 'विघटनकारी' टूल बताते हुए पेडनेकर ने कहा, "इस तकनीक का जिम्मेदारी से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। यह एक शक्तिशाली टूल है, लेकिन इस पर निर्भरता कैसे और कहां हो, यह महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने कहा, “जब रचनात्मक क्षेत्रों की बात आती है, तो मुझे नहीं पता कि भविष्य कैसा होगा क्योंकि यह बहुत तेज़ी से बदल रहा है। एआई में वह मानवीय भावनाएं और संवेदनशीलता नहीं है जो एक लेखक ला सकता है, लेकिन हम उस मुकाम से बहुत दूर भी नहीं हैं। साथ ही हमारे पास इसे नियंत्रित करने वाले कानून भी नहीं हैं। सोशल मीडिया पर आज इतने ‘डीप फेक' आ गए हैं कि पहचानना मुश्किल हो गया है।”

‘द रॉयल्स' में भूमि और ईशान के अलावा साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पाण्डेय, विहान समत, काव्या त्रेहन, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। गायिका-अभिनेत्री लिसा मिश्रा ने बताया कि उन्होंने इस किरदार के लिए कई ऑडिशन दिए। उन्होंने कहा, “मुझे ‘कॉल मी बे' जैसे बेहतरीन शो से लॉन्चिंग मिली और अब 'द रॉयल्स' के रूप में दूसरा शानदार मौका। मैं इसे सौभाग्य मानती हूं। मैं एक आधुनिक भारतीय महिला की छवि को और आगे ले जाना चाहती हूं।” ‘द रॉयल्स' को नौ मई से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा।

Advertisement
Tags :
Bhumi PednekarBollywood KhabarBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsModern BridgertonSchitt’s CreekThe Royalsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार