Ek Deewane Ki Deewaniyat : 'एक दीवाने की दीवानियत’ का दीवाना बॉक्स ऑफिस, 101.1 करोड़ रुपये कमाए
Ek Deewane Ki Deewaniyat : हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अभिनीत फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत' की दुनियाभर में टिकट खिड़की पर कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ रुपये को पार कर गया है। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मिलाप जवेरी द्वारा निर्देशित यह ‘रोमांटिक ड्रामा' फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज हुई थी। राणे ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया, जिस पर फिल्म की कमाई अंकित थी। ‘एक दीवाने की दीवानियत' ने दुनियाभर के सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर कुल 101.1 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिनमें से 86.1 करोड़ रुपये की कमाई भारत में हुई, जबकि विदेशों में 15 करोड़ रुपये की आय हुई।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया कि मिला पूरी दुनिया का प्यार, दीवानों ने किए सौ करोड़ पार। फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत' के साथ ही फिल्म ‘थम्मा' भी रिलीज हुई थी, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं।
