Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Dangerous : मीका ने डेंजरस वेब सीरीज को लेकर शेयर किया 'Bad Experience', कहा- बिपाशा और करण ने किया बहुत ड्रामा

मीका को सलमान खान और अक्षय कुमार ने निर्माता न बनने की दी थी सलाह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 29 दिसंबर (ट्रिन्यू)

मीका सिंह एक मशहूर गायक और संगीत निर्माता हैं लेकिन कोविड-19 महामारी से ठीक पहले, वे एक सीरीज निर्माता भी बन गए। मीका ने डेंजरस नामक एक वेब सीरीज बनाई, जिसमें बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में थे। हालांकि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में गायक ने कहा कि फिल्मांकन का अनुभव 'भयानक' था। स्टार जोड़ी ने शूटिंग के दौरान 'बहुत ड्रामा' किया।

Advertisement

मीका ने कहा, शुरुआत में वो करण को एक नए कलाकार के साथ कास्ट करना चाहते थे और बिपाशा भी इसके लिए राजी हो गईं। मीका ने बताया, "मैं 50 लोगों की टीम को एक महीने के शेड्यूल के लिए लंदन ले गया था। हालांकि, इसे दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। करण और बिपाशा ने बहुत ड्रामा किया। वे शादीशुदा कपल थे इसलिए मैंने उनके लिए एक कमरा बुक किया लेकिन वे कहते थे, 'नहीं, हमें अपने अलग-अलग कमरे चाहिए।' मुझे तर्क समझ में नहीं आया। फिर उन्होंने दूसरे होटल में जाने की मांग की।''

हमने भी ऐसा ही किया। भले ही अभिनेताओं ने जो अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे, उसमें एक किसिंग सीन शामिल था। शूटिंग के दिन ऐसा करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, "वे पति-पत्नी हैं और फिर भी उन्होंने स्क्रीन पर एक-दूसरे को किस करने के लिए ड्रामा किया। ये सितारे धर्मा प्रोडक्शंस और यशराज फिल्म्स जैसे बड़े निर्माताओं के पैरों पर गिरते हैं। छोटी-छोटी भूमिकाओं के लिए भी उनकी प्रशंसा करते रहते हैं लेकिन जब छोटे निर्माताओं की बात आती है तो उनका रवैया बदल जाता है।

क्या हम भी पैसा खर्च नहीं कर रहे हैं?"मीका ने कहा कि उन्हें सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सितारों ने निर्माता न बनने और अपना पैसा बर्बाद न करने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बता दें कि डेंजरस को अगस्त 2020 में MX प्लेयर पर मिश्रित समीक्षाओं के साथ रिलीज किया गया था। हालांकि इसे एक सीजन के बाद बंद कर दिया गया था।

Advertisement
×