Dabba Cartel Release Date : 'डब्बा कार्टेल' से कमबैक करने के लिए तैयार शबाना आजमी, इस दिन होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज
नई दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा)
Dabba Cartel Release Date : ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसकी नई वेब सीरीज ‘‘डब्बा कार्टेल'' 28 फरवरी को रिलीज होगी, जिसमें शबाना आजमी, निमिषा सजयन, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद और ज्योतिका प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
नेटफ्लिक्स की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई के ठाणे उपनगर की पृष्ठभूमि पर आधारित इस वेब सीरीज़ का निर्माण शिबानी अख्तर, विष्णु मेनन, गौरव कपूर और आकांक्षा सेड़ा ने किया है। हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ पांच साधारण महिलाओं की कहानी है।
इनका टिफिन डब्बा उपलब्ध कराने का एक सामान्य व्यवसाय मादक पदार्थ आपूर्ति करने वाले उद्यम में अप्रत्याशित रूप से तब्दील हो जाता है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने कहा, "डब्बा कार्टेल, हमारे लिए एक नया रोमांचक अध्याय है क्योंकि हम नेटफ्लिक्स पर इसे प्रदर्शित कर रहे हैं।''
उन्होंने कहा, ''यह सीरीज पांच मध्यवर्गीय महिलाओं की कहानी बयां करती है।'' नेटफ्लिक्स इंडिया की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने कहा, ‘‘डब्बा कार्टेल, एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ नेटफ्लिक्स की पहली वेब सीरीज साझेदारी है।