Coolie : आमिर खान पर लगे आरोप झूठे, टीम बोली - उन्होंने नहीं की रजनीकांत जी की बुराई
Coolie : अभिनेता आमिर खान की टीम ने शनिवार को उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार ने रजनीकांत की नयी फिल्म ‘कुली' की आलोचना की है। आमिर ने ‘कुली' में मेहमान भूमिका निभाई है।
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक अखबार में छपी खबर का स्क्रीनशॉट प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें आमिर के हवाले से लिखा गया है कि उन्हें इस परियोजना का हिस्सा बनने की कोई खास वजह नजर नहीं आई। खबर में आमिर के हवाले से यह भी कहा गया है कि फिल्म की पटकथा बहुत खराब तरह से लिखी गई थी।
अभिनेता के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “आमिर खान ने ऐसा कोई साक्षात्कार नहीं दिया है और न ही उन्होंने फिल्म ‘कुली' के बारे में कोई नकारात्मक टिप्पणी की है।” उन्होंने कहा, “आमिर वास्तव में रजनीकांत, लोकेश और ‘कुली' की पूरी टीम का बहुत सम्मान करते हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जो अपने आप में बहुत कुछ बयां करता है।”
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘कुली' ने 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, सौबिन शाहिर, उपेंद्र और श्रुति हासन ने अहम किरदार निभाए हैं। यह फिल्म हाल ही में ओटीटी मंच प्राइम वीडियो पर प्रसारित की गई है।