Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2025 : विक्की कौशल ने रायगढ़ किले की पहली यात्रा को बताया दिव्य अनुभूति, कही ये बात
फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाना मेरे लिए सम्मान की बात
मुंबई, 19 फरवरी (भाषा)
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2025 : अभिनेता विक्की कौशल ने बुधवार को छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर रायगढ़ किले की अपनी पहली यात्रा को एक ‘‘दिव्य अनुभूति'' बताया। महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे भी कौशल के साथ रायगढ़ जिले में स्थित उस किले में गईं, जो मराठा साम्राज्य की राजधानी हुआ करता था।
किले को देखने के बाद मुझे दिव्य अनुभूति हुई
कौशल हिंदी फिल्म ‘‘छावा'' में छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए सुर्खियों में हैं। अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं पहली बार यहां (रायगढ़ किला) आया हूं। फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है। किले को देखने के बाद मुझे दिव्य अनुभूति हुई है।''
कौशल ने कहा कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी पहले राजा थे जिन्होंने लोगों की सबसे अधिक परवाह की। जिसे हम ‘जनता द्वारा, जनता के लिए सरकार' कहते हैं... इसकी शुरुआत शिवाजी महाराज से हुई।