मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chhaava Controversy : 'अब नहीं दिखेगा संभाजी का डांस...' फिल्म ‘छावा’ से हटाए गए सीन्स को लेकर बोलें विक्की कौशल

Chhaava Controversy : 'अब नहीं दिखेगा संभाजी का डांस...' फिल्म ‘छावा’ से हटाए गए सीन्स को लेकर बोलें विक्की कौशल
Advertisement

चंडीगढ़, 7 फरवरी (ट्रिन्यू)

Chhaava Controversy : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, फिल्म में उनके एक सीन को हटाने के चलते विवाद छिड़ गया है। अब फिल्म में लीड किरदार निभा रहे विक्की कौशल ने फिल्म से हटाए गए एक सीन को लेकर उठे विवाद पर आखिरकार अपनी बात रखी है।

Advertisement

इस विवादित सीन में छत्रपति संभाजी महाराज को लेजिम (एक पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र) के साथ नाचते हुए दिखाया गया था। महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत और कुछ सांस्कृतिक समूहों द्वारा इस पर आपत्ति जताए जाने के बाद इस सीन को हटा दिया गया था। इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कौशल ने कहा कि यह सीन कथा के लिए महत्वपूर्ण नहीं था बल्कि यह महाराष्ट्रीयन संस्कृति को वैश्विक स्तर पर दिखाने का एक प्रयास था।

विक्की ने स्पष्ट किया, "फिल्म में लेजिम वाला हिस्सा सिर्फ 20-30 सेकंड के लिए था। यह सिर्फ कहानी का हिस्सा नहीं था बल्कि यह हमारी संस्कृति को दुनिया भर में ले जाने का एक प्रयास था।" उन्होंने स्वीकार किया कि भले ही इस सीन के पीछे इरादे अच्छे थे लेकिन संभाजी महाराज के अनुयायियों ने इसकी आलोचना की, जिसके चलते विक्की और उनकी टीम ने छावा से सीन हटा दिया।

बता दें कि विवाद तब शुरू हुआ जब सामंत ने इस दृश्य पर आपत्ति जताई, इसे अनुचित बताया और फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी दी। इसके बाद, छावा के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे सहित राजनीतिक और सांस्कृतिक नेताओं के साथ बातचीत की।

विक्की ने बताया , "इस फिल्म के लिए मुझे तैयारी करने में एक साल तक महीने लगे... लंबे बाल, दाढ़ी बढ़ाने, भाषा और संस्कृति का अध्ययन करने, शारीरिक गठन विकसित करने और एक्शन दृश्यों के लिए प्रशिक्षण लेने में।"

बातचीत के बाद यह आश्वासन दिया गया कि फिल्म की रिलीज से पहले किसी भी आपत्तिजनक दृश्य को काट दिया जाएगा। गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है।

Advertisement
Tags :
Akshaye KhannaBollywood ActorBollywood KhabarBollywood NewsChhaavaChhaava controversyDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian actorlatest newsRashmika MandannaVicky KaushalVicky Kaushal controversyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments