Chhaava Box Office Collection : विक्की के करियर की दूसरी बड़ी हिट बनी छावा, तीन दिन में की इतनी कमाई
नई दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा)
Chhaava Box Office Collection : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। इसी के साथ यह फिल्म विक्की के करियर की दूसरी बड़ी हिट बन गई है। इससे पहले उनकी उरी को दर्शकों ने खूब सराहा था।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म "छावा" अपने शुरुआती सप्ताहांत में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 164.75 करोड़ रुपए की कमाई करके इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
इस फिल्म ने अक्षय कुमार अभिनीत "स्काई फोर्स" की कमाई को पीछे छोड़ दिया है, जिसने पिछले महीने रिलीज के पहले तीन दिनों में दुनिया भर में 140 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी।
वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 164.75 करोड़ रुपए है। फिल्म की भारत में कमाई 139.75 करोड़ रुपए है और इसकी शुद्ध कमाई 116.50 करोड़ रुपए है।
फिल्म ने विदेशों में 25 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित 'छावा' 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। बता दें कि ‘छावा’ ने रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की थी।