Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नीति फिर बनी जज

चैनल चर्चा प्रदीप सरदाना नीति फिर बनी जज ज़ी टीवी जल्द ही अपने शो ‘सा रे गा मा पा’ का नया सीजन शुरू करने जा रहा है। पिछले वर्ष इसका लिटिल चैम्प्स संस्करण आया था। इसलिए अब यह बड़ों के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चैनल चर्चा

प्रदीप सरदाना

नीति फिर बनी जज

ज़ी टीवी जल्द ही अपने शो ‘सा रे गा मा पा’ का नया सीजन शुरू करने जा रहा है। पिछले वर्ष इसका लिटिल चैम्प्स संस्करण आया था। इसलिए अब यह बड़ों के लिए होगा। जिसमें 15 साल या उससे अधिक उम्र वाले हिस्सा ले सकते हैं। ‘सा रे गा मा पा’ का पहला प्रसारण एक मई 1995 को हुआ था। इसे अब प्रसारित होते हुए 28 बरस हो गए हैं। इस शो के माध्यम से फिल्म संगीत की दुनिया में अब तक कई प्रतिभा पहुंच चुकी हैं। जिनमें श्रेया घोषाल, कुणाल गांजावाला, संजीवनी, बेला शेन्डे और कमाल खान जैसे कई नाम हैं। इसलिए इस शो की अहमियत बराबर बनी हुई है। इसमें हिस्सा लेने के लिए पिछले महीने ऑन लाइन ऑडिशन शुरू किए गए थे। वहां अब ऑन ग्राउंड ऑडिशन भी शुरू कर दिये गए हैं। जो कोलकाता, बंगलुरू, गुवाहाटी, लखनऊ और जयपुर में तो हो चुके हैं। जबकि दिल्ली में आज और मुंबई, चंडीगढ़, वडोदरा और पुणे में आने वाले दिनों में ऑडिशन होंगे। हिमेश रेशमिया तो ‘सा रे गा मा पा’ के सदाबहार जज हैं ही, वहीं चैनल की घोषणा के मुताबिक, दूसरी जज के रूप में नीति मोहन की भी वापसी हुई है।

भूमिका से रोमांचित काम्या

Advertisement

काम्या पंजाबी टीवी के पुराने चर्चित चेहरों में से है। अपने 20 से अधिक बरसों के कैरियर में वह जहां अस्तित्व, शक्ति, मर्यादा, बनूं मैं तेरी दुल्हन और वो रहने वाली महलों की जैसे कई चर्चित सीरियल कर चुकी है। हाल ही में कलर्स चैनल पर शुरू हुए अपने नए सीरियल ‘नीरजा’ को लेकर वह फिर सुर्ख़ियों में है। ‘नीरजा’ में काम्या कोलकाता के सोनागाछी के एक कोठे की मालकिन दीदुन के किरदार में है। जहां सेक्स वर्कर प्रोतिमा अपनी बेटी नीरजा को पढ़ा-लिखाकर इस पेशे की बेड़ियों से मुक्त कराने का संकल्प ले चुकी है। वहां दीदुन उस दिन के इंतज़ार में है जब नीरजा जवान हो तो वह उसे भी इस पेशे में ले आए। काम्या कहती है- ‘इतनी सशक्त भूमिका पाकर मैं खुश हूं। ऐसे रोल मुश्किल से मिलते हैं।’

खुश है अदिति

इन दिनों अदिति राव हैदरी की खुशी देखते ही बनती है। यूं अदिति के खाते में पहले भी दिल्ली-6, रॉक स्टार, मर्डर-3, पद्मावत, मर्डर-3 व द गर्ल ऑन ट्रेन जैसी कई फिल्में हैं। वहीं अदिति की पिछले दिनों रिलीज हुई दोनों वेब सीरीज टॉप-10 सीरीज का हिस्सा बन गयी हैं। इनमें कंटिलो फिल्म्स की ‘ताज’ में तो वह अनारकली की भूमिका में है। इसी के साथ ‘जुबली’ सीरीज में भी हैदरी को सुमित्रा कुमारी की भूमिका के लिए अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इस बरस उसे कान फिल्म समारोह में भी शिरकत करने का मौका मिला। फिर अब वह संजय लीला भंसाली की चर्चित वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में भी काम कर रही है।फिर ऐसे में हैदरी खुश तो होगी ही।

रचना को अब नहीं झिझक

अभिनेत्री रचना मिस्त्री इन दिनों स्टार भारत के सीरियल ‘ना उम्र की सीमा हो’ में विधि के लीड किरदार में है। जहां उसके साथ इकबाल खान देव की भूमिका में है। सीरियल की कहानी में विधि का अपने से बड़ी उम्र के देव के साथ प्रेम हो जाता है। अब तो यह जोड़ी सामाजिक मानदंडों को तोड़ते हुए विवाह भी रचा चुकी है। रचना कहती है- ‘जब मैं स्कूल में पढ़ती थी, तब इकबाल को टीवी पर देखती थी। इसलिए अब जब मुझे उनके साथ ही काम करने का मौका मिला तो शुरू में डरी हुई थी। रोमांस के सीन करते हुए झिझक रही थी। लेकिन इकबाल ने मेरी मुश्किल को समझते हुए मुझे दोस्त बना लिया।’

Advertisement
×