Celina-Peter Dispute : घरेलू हिंसा झेल रही सेलिना जेटली ने जताया दर्द, बोलीं- उथल-पुथल भरे दौर में अकेली हूं
जिन लोगों पर मैंने भरोसा किया, वे मुझसे दूर चले गए : अभिनेत्री सेलिना जेटली
Advertisement
Celina-Peter Dispute : अभिनेत्री सेलिना जेटली ने यहां एक अदालत में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। सेलिना ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह अपनी जिंदगी के 'सबसे कठिन और उथल-पुथल भरे वक्त' में अकेली रह जाएंगी।
जेटली के भाई विक्रांत कुमार जेटली 2024 से पश्चिम एशिया में हिरासत में हैं और अभिनेत्री ने सरकार से उन्हें वापस लाने में मदद करने की अपील की है। अभिनेत्री ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वह सभी बाधाओं से लड़ती रहेंगी। उन्होंने अपने पोस्ट को 'साहस', 'तलाक' जैसे हैशटैग दिए।
सेलिना ने लिखा कि अपने जीवन के सबसे कठिन और उथल-पुथल भरे वक्त में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अकेले ही संघर्ष करूंगी, बिना किसी माता-पिता के, बिना किसी सहायता प्रणाली के। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा, जब वे सभी स्तंभ गायब हो जाएंगे जिन पर कभी मेरी दुनिया की छत टिकी थी। मेरे माता-पिता, मेरा भाई, मेरे बच्चे, और वह जिसने मेरे साथ खड़े रहने, मुझे प्यार करने, मेरी देखभाल करने और मेरे साथ हर मुसीबत को सहने का वादा किया था।
अभिनेत्री ने अपनी तकलीफ बयां करते हुए लिखा कि जिंदगी ने सब कुछ छीन लिया। जिन लोगों पर मैने भरोसा किया, वो चले गए। जिन वादों पर यकीन था, वो चुपचाप टूट गए। सेलिना जेटली ने कहा कि एक सैनिक की बेटी होने के नाते उनका पालन-पोषण साहस, अनुशासन और धैर्य के साथ हुआ है, इसलिए वह लड़ना जारी रखेंगी। पूर्व मिस इंडिया ने 'अपना सपना मनी मनी', 'नो एंट्री' और 'जानशीन' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने सितंबर 2010 में हाग से शादी की और उनके तीन बच्चे हैं।
याचिका में कहा गया है कि हाग ने इस साल अगस्त में ऑस्ट्रिया की एक अदालत में तलाक की अर्जी दायर की थी। जेटली ने अपने अलग हुए पति को 50 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर और 10 लाख रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता देने का निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने अपने तीन बच्चों से भी संपर्क करने की मांग की है, जो वर्तमान में ऑस्ट्रिया में अपने पिता के साथ रह रहे हैं।
Advertisement
