ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Cannes 78th Edition : कान में गूंजा नीरज घेवन की 'होमबाउंड' का जादू, 9 मिनट तक बजती रहीं तालियां

कान फिल्म समारोह में नीरज घेवन की 'होमबाउंड' को देख लोगों ने नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई
Advertisement

नई दिल्ली, 22 मई (भाषा)

Cannes 78th Edition : फिल्म निर्देशक नीरज घेवन की दूसरी फीचर फिल्म 'होमबाउंड' को 78वें कान फिल्म समारोह में बुधवार को ‘अन सर्टेन रिगार्ड' खंड में प्रदर्शित किए जाने के बाद दर्शको ने 9 मिनट तक खड़े होकर तालियों से फिल्म की सराहना की। घेवन के निर्देशन वाली पहली फिल्म 'मसान' को भी 2015 में इसी श्रेणी में प्रदर्शित किया गया था।

Advertisement

'होमबाउंड' का प्रीमियर डेब्युसी थिएटर में हुआ, जिसमें घेवन के साथ फिल्म के कलाकार ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर शामिल हुए। निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा भी इस मौके पर मौजूद थे। ईशान खट्टर ने कहा कि घेवन के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात रही। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं कई वर्षों से प्यार करता हूं और उनकी प्रशंसा करता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी इस फिल्म का आनंद लेंगे।

मुझे उम्मीद है कि फिल्म अपने आप में सब कुछ बयां करेगी। विशाल जेठवा ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि हम अपनी फिल्म 'होमबाउंड' के साथ भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आपके समर्थन के बिना यह सब संभव नहीं हो पाता, इसलिए आपका धन्यवाद। मुझे यहां खड़े होकर और इन अद्भुत अभिनेताओं और हमारे निर्देशक के साथ मंच साझा करके गर्व महसूस हो रहा है।

फिल्म के प्रदर्शन के बाद निर्माण कंपनी 'धर्मा प्रोडक्शन्स' ने टीम को मिली सराहना का एक वीडियो साझा किया जिसमें 'होमबाउंड' की टीम को दर्शकों से जबरदस्त तालियां मिलती दिखाई दे रही हैं। स्टूडियो ने पोस्ट किया कि होमबाउंड' को कान फिल्म फेस्टिवल में सभी की सराहना मिल रही है। फिल्म की कहानी उत्तर भारत के एक गांव से आने वाले दो बचपन के दोस्तों पर आधारित है, जो पुलिस की नौकरी पाने के संघर्ष में अपनी दोस्ती की परीक्षा से गुजरते हैं।

फिल्म के कार्यकारी निर्माता हॉलीवुड के दिग्गज मार्टिन स्कॉर्सेसी हैं। मंगलवार की शाम को नीरज घेवन फिल्म के कलाकारों और करण जौहर के साथ कान के रेड कार्पेट पर नजर आए। कान फिल्म समारोह का समापन शनिवार को होगा।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsCannes 2025Cannes 78th editionCannes FestivalCannes Film FestivalCannes Film Festival 2025Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFilm FestivalHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार