Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Cannes 2025 : 'बेहतरीन डिजाइन को मंच की जरूरत नहीं', हैली बेरी के आउटफिट ना पहनने पर गौरव गुप्ता की बेबाक राय

बेहतरीन डिजाइन को मंच की जरूरत नहीं होती : फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 14 मई (भाषा)

Advertisement

Cannes 2025 : कान फिल्म महोत्सव के 78वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में पोशाक पहनने के नियमों में बदलाव के बाद अमेरिकी अभिनेत्री एवं कान जूरी सदस्य हैली बेरी भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया गाउन नहीं पहन सकीं। इस पर गुप्ता ने कहा कि हमें उस पोशाक पर गर्व है, जिसे हमने मिलकर बनाया है।'

मंगलवार को 78वें कान फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर बेरी ने कहा कि उन्हें गुप्ता द्वारा डिजाइन की गई पोशाक पहननी थी। वह इसे नहीं पहन सकीं, क्योंकि इस लिबास का पिछला हिस्सा बहुत लंबा और अधिक जगह घेरने वाला था। महोत्सव ने 2025 के संस्करण के आयोजन की पूर्व संध्या पर अपनी पोशाक नीति को अपडेट किया।

कहा गया कि रेड कार्पेट पर अंग प्रदर्शन वाली पोशाकें, बड़ी और ज्यादा जगह घेरने वाली पोशाकें, विशेष रूप से ऐसे लिबास जिनका पिछला हिस्सा बहुत लंबा होता है, वह प्रतिबंधित हैं। गुप्ता ने कहा कि उनकी टीम कान में इस खास मौके को जीवंत बनाने के लिए बेरी और उनकी स्टाइलिस्ट के साथ मिलकर काम कर रही थीं।

गुप्ता ने संपर्क करने पर कहा कि पोशाक के पिछले हिस्से को लेकर नियमों में बदलाव के चलते बेरी उनके द्वारा डिजाइन किया गया गाउन नहीं पहन सकीं, “लेकिन हमें साथ मिलकर बनाए गए इस लिबास पर गर्व है। बेहतरीन डिजाइन को हमेशा मंच की जरूरत नहीं होती। कभी-कभी, सिर्फ इरादा ही कल्पना में जान डालने के लिए पर्याप्त होता है।”

Advertisement
×