ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bollywood News : एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे सैफ-रानी, 16 मई की री-रीलीज होगी क्लासिक लव स्टोरी हम-तुम

सैफ अली खान-रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हम तुम' 16 मई को दोबारा होगी रिलीज
Advertisement

मुंबई, 9 मई (भाषा)

Bollywood Newsसैफ अली खान और रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म ‘हम तुम' एक बार फिर भारतीय सिनेमाघरों में 16 मई को रिलीज होने जा रही है। वर्ष 2004 की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के दोबारा रिलीज होने की घोषणा अभिनेता सैफ अली खान की टीम ने की है।

Advertisement

‘हम तुम' का लेखन और निर्देशन कुणाल कोहली ने किया था और इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर यशराज फिल्म्स के तहत किया था। यह फिल्म 1989 की अंग्रेज़ी फिल्म "व्हेन हैरी मेट शैली" से प्रेरित बताई जाती है।

फिल्म की कहानी कार्टूनिस्ट करण कपूर (सैफ) और रिया प्रकाश (रानी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी पहली मुलाकात एक विमान में होती है। शुरू में दोनों के बीच तालमेल नहीं बनता, लेकिन किस्मत उन्हें बार-बार मिलाती है और उनकी मुलाकात प्रेम में बदल जाती है।

‘हम तुम' को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से सराहना मिली थी। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में शुमार मानी जाती है। इस फिल्म को कई पुरस्कार भी मिले थे, जिनमें 2005 में सैफ अली खान को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शामिल है।

Advertisement
Tags :
Bollywood KhabarBollywood NewsClassic Love StoryDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsHum TumHum Tum Re Releaselatest newsRani Mukerjisaif ali khanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार