Bollywood News : राजकुमार राव ने पूरी की फिल्म ‘निकम' की शूटिंग, Insta पर निर्देशन टीम का पत्र किया साझा
Bollywood News : अभिनेता राजकुमार राव ने लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम के जीवन पर आधारित ‘निकम' फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। राव ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' की स्टोरी पर फिल्म निर्देशन टीम का एक पत्र को साझा करते हुए इसकी घोषणा की। हस्तलिखित पत्र में अभिनेता की प्रशंसा की गई।
पत्र में लिखा था कि राज सर... आज सच में यह कहना बहुत मुश्किल है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है क्यूंकि हमने इस बीच आपके साथ कई दिन बिताए हैं, आपको इतनी शांति, ईमानदारी और शालीनता के साथ उज्ज्वल निकम में जान भरते हुए देखा है। पत्र की तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘‘निकम टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद।''
अविनाश अरुण द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन हैं और इसमें वामिका गब्बी भी हैं।‘भूल चूक माफ' के बाद राव और गब्बी की जोड़ी इसमें एक बार फिर से देखने को मिलती है। राव की इससे पहले ‘मालिक' फिल्म आई थी, जो जुलाई में रिलीज हुई और इसका निर्देशन पुलकित ने किया था।
