Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bollywood News : शूटिंग के साथ एग्जाम की टेंशन... 17 साल की उम्र में ही घर से भाग गए थे हर्षवर्धन राणे, अब 41 की उम्र में पूरी कर रहे पढ़ाई

Bollywood News : 17 साल की उम्र में ही घर से भाग गए थे हर्षवर्धन राणे, अब 41 की उम्र में पूरी कर रहे पढ़ाई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 14 मई (ट्रिन्यू)

Bollywood News : जहां लोग करियर बनाने के लिए कॉलेज जाते हैं, वहीं हर्षवर्धन राणे ने इसके विपरीत रास्ता चुना। अभिनेता बनने के बाद उन्होंने साइकोलॉजी ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री लेने का फैसला किया है। मनोविज्ञान (ऑनर्स) में आर्ट्स ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के लिए हर्षवर्धन एग्जाम और जून में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के बीच मल्टीटास्किंग तालमेल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement

हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी पढ़ाई की दिनचर्या कीकुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह हाथ में किताब पकड़े हुए कुछ लिखते नजर आ रहे हैं। कैप्शन के लिए उन्होंने लिखा: “#मनोविज्ञान #ऑनर्स परीक्षा जून में शूटिंग भी, जून में साथ ही फेसपाल्म। बता दें कि पिछले महीने उन्होंने अपने पहले साल की परीक्षा दी है। फिल्म की बात करें तो अभिनेता जल्द ही मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित 'दीवानियत' में दिखाई देंगे। वह फिल्म में अभिनेत्री सोनम बाजवा के साथ दिखाई देंगे।

हर्षवर्धन राणे ने मनोविज्ञान ऑनर्स की अपनी पहली साल की परीक्षा पूरी करने पर कहा था, "अभी दो साल और बाकी हैं, लेकिन मुझे संतुष्टि का अहसास हो रहा है। अभिनेता बनने के लिए अपनी शिक्षा पूरी न कर पाने की कमी हमेशा से मेरे मन में थी। पिछले कुछ सालों में, इंडस्ट्री के भीतर कुछ अपनेपन का एहसास हुआ है, शायद सिर्फ़ मेरी तरफ़ से। इसलिए, मैंने उस कमी को भरना शुरू कर दिया, जो मुझे हमेशा से महसूस होती थी"

अपने अभिनय की प्रतिबद्धताओं के बीच पढ़ाई के लिए समय निकालना आसान नहीं था, लेकिन 40 वर्षीय राणे ने इसे संभव बनाया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था , “मैंने अपने जिम तक पैदल जाना शुरू किया, जिसमें 45 मिनट लगते थे और मैं उस समय में ऑडियो लेक्चर सुनता था। व्यायाम करते समय, घर जाते समय, कार में, एयरपोर्ट लाउंज में, हर जगह मैं लेक्चर सुनता था। मैंने सबसे ज्यादा पढ़ाई फ्लाइट में की है। मुझे ट्रैफिक भी पसंद आने लगा है, क्योंकि इससे मुझे पढ़ाई करने का समय मिलता है। मैंने एक सरकारी दफ्तर में अपना असाइनमेंट किया है, जब उनका सर्वर डाउन हो गया था।”

गौरतलब है कि राणे 17 साल की उम्र में अपने घर से भाग गए थे और तब से खुद की देखभाल कर रहे हैं। इस तरह उन्हें अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का पहले कभी मौका नहीं मिला। उनसे पूछें कि क्या उन्हें परीक्षा से पहले घबराहट होती थी, जैसा कि वे अपनी किसी भी फिल्म की रिलीज से पहले करते हैं, तो वे मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “घबराहट में मैंने बहुत ज्यादा पढ़ाई कर ली थी।”

Advertisement
×