Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bollywood News : फैंस को करना होगा इंतजार... कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ को लगा ब्रेक, ऑडियो लॉन्च हुआ पोस्टपोन

कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च का कार्यक्रम टला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चेन्नई, 9 मई (भाषा)

Bollywood News : अभिनेता कमल हासन ने शुक्रवार को कहा कि दिग्गज फिल्मकार मणिरत्नम के साथ उनकी नई फिल्म ‘ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम का समय ‘हमारे देश की सीमा पर हो रहे घटनाक्रम और वर्तमान में उच्च अलर्ट की स्थिति' के मद्देनजर पुनर्निर्धारित कर दिया गया है। फिल्म का ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम 16 मई को होना था।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कला प्रतीक्षा कर सकती है। भारत पहले आता है। हमारे देश की सीमा पर हो रहे घटनाक्रम और वर्तमान में उच्च अलर्ट की स्थिति को देखते हुए, हमने ‘ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च का समय पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया है। हमारे सैनिक हमारी मातृभूमि की रक्षा में अदम्य साहस के साथ अग्रिम मोर्चे पर डटे हुए हैं।

मेरा मानना ​​है कि यह जश्न मनाने का नहीं, बल्कि एकजुटता दिखाने का समय है। इस समय, हमारी संवेदनाएं हमारे सशस्त्र बलों के उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं के साथ हैं, जो हमारे देश की सुरक्षा के लिए सजग हैं। सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे ‘संयम और एकजुटता' के साथ प्रतिक्रिया दें।

गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘ठग लाइफ' में हासन और मणिरत्नम 35 साल के अंतराल के बाद फिर से साथ काम कर रहे हैं। यह तमिल सुपरस्टार की 234वीं फिल्म होगी। इससे पहले दोनों ने 1987 की हिट फिल्म ‘नायकन' में काम किया था। ‘ठग लाइफ' फिल्म 5 जून को देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Advertisement
×