मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bollywood News : दीपिका ने तोड़ी स्टीरियोटाइप की दीवार, कहा- अंतरराष्ट्रीय करियर नहीं भारत की पहचान का विस्तार करना मेरा मकसद

हॉलीवुड में अपनी शर्तों पर जाना चाहती थी, न कि उनकी अपेक्षाओं के हिसाब: दीपिका पादुकोण
Advertisement

Bollywood News : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने शुक्रवार को कहा कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भारत का अपनी शर्तों पर प्रतिनिधित्व करने के एक चेतनापूर्ण प्रयास पर आधारित है। वहीं, उन्होंने देश और उसके लोगों के बारे में दुनिया में व्याप्त रुढ़ियों को खारिज किया है।

डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के साथ शामिल हुईं 38 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उन रुढ़ियों का अनुभव किया है, जिनकी वजह से भारत को लेकर पश्चिम की धारणाएं बनती हैं। इनमें उनके बोलने के लहजे और त्वचा का रंग तक शामिल है। दीपिका ने कहा कि मैं भारत को दुनिया के सामने लाने के बारे में बहुत स्पष्ट थी लेकिन उस भारत को, जिसे मैं जानती हूं। हॉलीवुड में काम करना मेरे लिए तभी मायने रखता था, जब मैं अपने तरीके से और अपनी शर्तों पर कर सकूं, न कि किसी विदेशी अपेक्षा के अनुसार।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब भी मैं पश्चिमी देशों में जाती थी, मुझे भारत के बारे में उनकी यही सोच परेशान करती थी। यह उस देश से बहुत अलग है जिसे मैं जानती हूं। मैंने उन सभी घिसी-पिटी बातों का प्रत्यक्ष अनुभव किया है, चाहे वह कास्टिंग से जुड़ी हो, हमारे उच्चारण से या मेरी त्वचा के रंग से। मैं स्पष्ट थी कि मैं इसे अपने तरीके से और अपनी शर्तों पर करना चाहती हूं।

अभिनेत्री ने 2017 की हिट फिल्म ‘एक्स एक्स एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से हॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें उनके साथ विन डीजल भी थे। तब से, वह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में नियमित रूप से शामिल होती रही हैं। इनमें 2022 में 75वें कान फिल्म समारोह में प्रतियोगिता जूरी में शामिल होने से लेकर उसी वर्ष कतर में फीफा विश्व कप फाइनल में ट्रॉफियों का अनावरण करने तक।

दीपिका पादुकोण लुई वीटन की हाउस एम्बेसडर भी बनीं और बाद में कार्टियर की वैश्विक प्रवक्ता बनीं। वह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं के कवर पेज पर दिखाई दी हैं और ऑस्कर तथा बाफ्टा जैसे भव्य आयोजनों में रेड कार्पेट पर चली हैं। उन्होंने कहा कि जब वह फिल्म जगत में आई थीं, तब उनकी आवाज का मज़ाक उड़ाया गया था, लेकिन अब वह अचानक ‘मेटा एआई' की आवाज बन गई हैं।

पादुकोण ने कहा कि वह आशावादी भी हैं और सतर्क भी। मैं संभावनाओं को लेकर बहुत उत्साहित हूं। केवल एक चीज जिसकी यह जगह नहीं ले सकती, वह है मानवीय भावना। यही एकमात्र जगह है, जहां एआई को अनुमति नहीं दी जाएगी या वह मेल नहीं खाएगा क्योंकि आप एआई में आत्मा नहीं भर सकते। वह आने वाली शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘किंग' के साथ-साथ फिल्मकार एटली की एक परियोजना में भी दिखाई देंगी, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। इसमें वह अल्लू अर्जुन के साथ दिखाई देंगी।

Advertisement
Tags :
Bollywood ActressBollywood designerDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDeepika PadukoneHindi NewsHollywood actresshollywood newslatest newsSabyasachi Mukherjeeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments