Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bollywood Gossip : आलिया के लिए कंगना के खिलाफ हो गए थे रणदीप हुड्डा, बोले - दूसरों को नीचा दिखाना उन्हें शोभा नहीं देता

रणदीप हुड्डा ने कंगना रनौत को 'कभी-कभार की अदाकारा' कहा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 15 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Bollywood Gossip : रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म जाट में खलनायक रणतुंगा की भूमिका के लिए खूब तारीफें बटोंर रहे हैं। इसी बीच, शुभांकर मिश्रा के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में रणदीप ने कंगना रनौत के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और आलिया भट्ट का बचाव करते हुए अपने 2019 के ट्वीट को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कंगना को "कभी-कभार आने वाली अदाकारा" कहा था।

Advertisement

कंगना के साथ अपने रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर रणदीप ने बताया कि उनके रिश्ते सौहार्दपूर्ण हैं लेकिन बहुत करीबी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ फिल्मों में साथ काम किया है। हालांकि वे बहुत करीबी नहीं हैं, लेकिन वे कभी-कभार बात करते हैं।

रणदीप हुड्डा ने कंगना रनौत को 'कभी-कभार की अदाकारा' कहा

बता दे कि 2019 में कंगना ने आलिया पर कटाक्ष करते हुए गली बॉय में उनके अभिनय को "औसत दर्जे का" बताया था। रणदीप आलिया के बचाव में आए और कंगना का नाम लिए बिना सोशल मीडिया पर लिखा, "डियर, @aliaa08, मुझे बहुत खुशी है कि आप कभी-कभार की अदाकाराओं और लगातार पीड़ितों की राय को अपने और अपने काम को प्रभावित नहीं करने दे रही हैं। खुद को बेहतर बनाने के आपके निरंतर प्रयासों के लिए आपको बधाई।"

जानिए आखिर क्या है पूरा विवाद?

कई इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने यह ट्वीट कंगना के लिए किया था। हालांकि रणदीप ने अब इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "क्योंकि वह वास्तव में आलिया को निशाना बना रही थी। मेरी कंगना से कोई दुश्मनी नहीं थी, न तब और न ही अब लेकिन हाईवे की वजह से मुझे युवा आलिया से खास लगाव है। वह भी ऐसा ही महसूस करती है या नहीं, मुझे नहीं पता लेकिन मुझे धीरा से वह लगाव है।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे ये अच्छा नहीं लगता कि आप अपना टूटा बजने के लिए किसी और को नीचा दिखाओ, वो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। ना मैं करता हूं, ना अच्छा लगता है। मेरे साथ भी ऐसी अनुचितता हुई है, पर आदमी उसको पी जाता है, एक गरिमा बनाए रखता है। जब मुझे लगा कि बातचीत में यह बहुत आगे बढ़ रहा है, तो मैंने ट्वीट किया। कंगना एक बहुत अच्छी अदाकारा हैं और उनको ये बातें शोभा नहीं देतीं। इसे निगल जाओ और अपनी गरिमा बनाए रखो।"

गौरतलब है कि गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित, जाट में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और रेजिना कैसंड्रा हैं, साथ ही सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह और ज़रीना वहाब सहायक भूमिकाओं में हैं। फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और इसने दुनिया भर में ₹50 करोड़ से अधिक की कमाई की।

रणदीप अगली बार अमेरिकी एक्शन-एडवेंचर कॉमेडी फिल्म मैचबॉक्स में दिखाई देंगे, जिसका निर्देशन सैम हार्ग्रेव ने किया है और डेविड कॉगशॉल और जोनाथन ट्रॉपर ने लिखा है, जो इसी नाम के खिलौने के ब्रांड पर आधारित है। फिल्म में जॉन सीना, जेसिका बील, सैम रिचर्डसन, आर्टुरो कास्त्रो, टेयोना पैरिस, दानई गुरिरा और कोरी स्टोल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म अभी निर्माणाधीन है।

Advertisement
×