मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bobby Deol Birthday : “माई लॉर्ड बॉबी... ” सनी देओल ने छोटे भाई बॉबी के जन्मदिन लुटाया प्यार

Bobby Deol Birthday : “माई लॉर्ड बॉबी... ” सनी देओल ने छोटे भाई बॉबी के जन्मदिन लुटाया प्यार
Advertisement

चंडीगढ़ , 27 जनवरी (ट्रिन्यू)

Bobby Deol Birthday : बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। 90 के दशक की फिल्मों में अपनी सदाबहार भूमिकाओं के लिए मशहूर ‘एनिमल’ अभिनेता को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की ढेरों हार्दिक शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं, इसी बीच, उनके बड़े भाई अभिनेता सनी देओल ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर अपना प्यार लुटाया।

Advertisement

सनी देओल ने अपनीे आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर बॉबी के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। फोटो में दोनों भाई एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन में सनी देओल ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे लिटिल ब्रदर... माई लॉर्ड बॉबी।”

“लॉर्ड बॉबी” वाक्यांश को सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा मिल रही है। इस दिल को छू लेने वाली पोस्ट ने प्रशंसकों का ध्यान तुरंत आकर्षित किया। इसके बाद उनकी पोस्ट पर जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ दोनों देओल भाइयों की प्रशंसा भी हो रही है। दोनों की इस तस्वीर पर फैंस भर-भरकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

एक प्रशंसक ने लिखा, “देओल परिवार का प्यार और सम्मान बटन।” जबकि दूसरे ने टिप्पणी की, “जन्मदिन की शुभकामनाएं श्रीमान बॉबी।” एक अन्य यूजर ने लिखा- 'आप दोनों हमेशा ऐसे ही साथ रहें।' वहीं, एक ने लिखा, 'बेस्ट ब्रदर जोड़ी।'सनी की इस पोस्ट पर फैंस के ऐसे कई कमेंट्स आ रहे हैं।

गौरतलब है कि बॉबी देओल साल 2023 में आई अपनी फिल्म एनिमल के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें वो रणबीर कपूर के साथ नजर आए थे। फिल्म में उनका किरदार नेगेटिव था लेकिन इससे उनके अभिनय रेंज में एक नया स्तर जुड़ गया। इसके अलावा, बॉबी हाल ही में ‘कंगुवा’ और ‘डाकू महाराज’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे।

Advertisement
Tags :
AnimalBobby DeolBobby Deol BirthdayBollywood ActorBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDharmindraHindi Newslatest newssunny deolदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज