मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bhootni Trailer Launch : अभिनेता संजय दत्त बोले- छोटे भाई सलमान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं...

सलमान ने दत्त के साथ एक नई फिल्म किए जाने की खबर साझा की थी 
Advertisement

मुंबई, 29 मार्च (भाषा)

Bhootni Trailer Launch : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने शनिवार को कहा कि वह अभिनेता एवं अपने मित्र सलमान खान के साथ एक बार फिर किसी फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

Advertisement

दत्त ने अपनी आगामी फिल्म ‘‘भूतनी'' के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर कहा कि हम (सलमान और मैं) साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले हमने ‘साजन' और ‘चल मेरे भाई' में काम किया था। यह एक एक्शन फिल्म है।

मैं उत्साहित हूं कि मैं 25 साल बाद अपने छोटे भाई के साथ काम करूंगा। इस सप्ताह की शुरुआत में, सलमान ने दत्त के साथ एक नई फिल्म किए जाने की खबर साझा की थी। सलमान ने कहा था कि मैं ‘सिकंदर' के बाद एक और बड़ी एक्शन फिल्म कर रहा हूं।

मैं फिल्म जगत के अपने बड़े भाई संजय दत्त के साथ नजर आऊंगा। दत्त ने सलमान को उनकी आगामी फिल्म ‘‘सिकंदर'' के लिए शुभकामनाएं भी दीं, जो रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement
Tags :
Bhootni trailer launchBollywood ActorBollywood NewsDainik Tribune newsfilm BhootniFilm NewsHindi Newslatest newssalman khanSanjay Duttदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज