ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bhool Chuk Maaf : मेकर्स का बड़ा फैसला, थिएटर नहीं अब सीधे ओटीटी पर दस्तक देंगे राजकुमार-वामिका; ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण रिलीज रद्द

'भूल चूक माफ' अब थियेटर में नहीं, 16 मई को सीधे प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
Advertisement

नई दिल्ली, 8 मई (भाषा)

Bhool Chuk Maaf : मैडॉक फिल्म्स ने आज घोषणा करते हुए कहा कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी की नई फिल्म 'भूल चूक माफ' शुक्रवार को बड़े पर्दे (थियेटर) पर रिलीज नहीं होगी। हाल की घटनाओं और देशभर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, यह फिल्म अब 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।

Advertisement

हाल की घटनाओं और राष्ट्रव्यापी सुरक्षा अभ्यासों को देखते हुए, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने फैसला किया है कि पारिवारिक मनोरंजन फिल्म 'भूल चूक माफ' अब सीधे आपके घरों तक पहुंचेगी। यह घोषणा भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले को अंजाम देने के एक दिन बाद की गई।

यह हमला पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। बयान में आगे कहा गया कि हम इस फिल्म को सिनेमाघरों में आपके साथ मिलकर देखने के लिए उत्साहित थे, लेकिन राष्ट्र सर्वोपरि है। जय हिंद!" फिल्म का निर्देशन और पटकथा लेखन करण शर्मा ने किया है।

Advertisement
Tags :
Bhool Chook Maaf Release DateBollywood MovieBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaddock FilmsOperation SindoorPrime VideoRajkummar RaoVamika Gabbiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार