Bhagwat Chapter One : आ रहा है राक्षस... अरशद-जितेंद्र की जोड़ी खोलेगी कई रहस्य, 14 अक्टूबर को ZEE5 पर उठेगा पर्दा
अरशद वारसी-जितेंद्र कुमार की फिल्म ‘भागवत चैप्टर वन: राक्षस' का 14 अक्टूबर को होगा जी5 पर प्रीमियर
Bhagwat Chapter One : ओटीटी मंच ‘जी 5' ने शुक्रवार को घोषणा की कि अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार अभिनीत फिल्म “भागवत चैप्टर वन: राक्षस” का प्रीमियर 17 अक्टूबर को इसी मंच पर होगा।
‘बावेजा स्टूडियोज' और ‘डॉग ‘एन' बोन पिक्चर्स' के साथ मिलकर ‘जियो स्टूडियोज' द्वारा बनायी गयी यह फिल्म उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज की पृष्ठभूमि पर आधारित एक थ्रिलर कहानी है। इसका निर्देशन अक्षय शेरे ने किया है। इस फिल्म में वारसी को पुलिस निरीक्षक विश्वास भागवत के रूप में दिखाया गया है, जो एक परेशान पुलिस अधिकारी है एवं कई क्रूर हत्याओं की जांच कर रहा है।
इसमें ‘पंचायत' वेबसीरीज के कलाकार जितेंद्र कुमार नये आश्चर्यजनक रूप में हैं और उन्होंने समीर नामक युवक की भूमिका निभायी है। ‘जी 5' ने इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया, जिसमें दोनों मुख्य किरदारों के बीच रोमांचक टकराव दिखाया गया है। यह फिल्म अच्छाई बनाम बुराई की एक दिलचस्प कहानी पेश करती है।
शेरे ने कहा, ‘‘‘भागवत चैप्टर वन: राक्षस' महज एक क्राइम थ्रिलर से कहीं अधिक है, यह नैतिकता और उन विकल्पों की खोज है जो हमें परिभाषित करते हैं... मैं दर्शकों को विश्वास भागवत और समीर की भावनात्मक और रोमांचकारी यात्रा का अनुभव कराने के लिए इंतजार नहीं करा सकता।''