Jokes: हंसते रहो-हंसाते रहो, ...क्योंकि अब पत्नी का निशाना पक्का हो गया है
Jokes
Advertisement
Jokes
महिला डॉक्टर से- डॉक्टर साहब मेरे पति आजकल घर आते ही परेशान रहते हैं।
Advertisement
डॉक्टरः आपके पति को आराम की सख्त जरूरत है। यह लो नींद की गोलियां।
महिलाः ये गोलियां उन्हें कब देनी हैं।
डॉक्टरः यह गोलियां उन्होंने नहीं आपने लेनी हैं, तभी आपके पति को आराम मिलेगा...
----------
रोहितः मुझे अपनी पत्नी से तलाक लेना है। वह बर्तन फेंककर मुझे मारती है।
मोहितः यार तूने पहले बताया नहीं। कब से मार रही है।
रोहितः यही कोई पांच साल से।
मोहितः तो तलाक लेने की इतने साल बाद क्यों सोची।
रोहितः क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है।
-----------
डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।
Advertisement