Bandar : ‘बंदर’ को लेकर बॉबी देओल का इमोशनल रिएक्शन, कहा - मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे यह मौका मिला
Bandar : बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि हर अभिनेता ऐसी भूमिकाएं निभाने की ख्वाहिश रखता है जो उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करें और वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘‘बंदर'' में ऐसा ही एक किरदार निभाने का मौका मिला।
बॉबी इस फिल्म में पहली बार अनुराग कश्यप के साथ काम कर रहे हैं। इसे हाल ही में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में दिखाया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और ऐसे अभिनेता की कहानी है जिस पर उसकी पूर्व प्रेमिका बलात्कार का आरोप लगाती है। फिल्म का उद्देश्य व्यवस्थागत अन्याय, अदालतों में दबी हुई आवाज़ों और कानूनी ढांचे की कमजोरियों को उजागर करना है।
देओल ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘हम सभी ऐसे किरदार निभाने का सपना देखते हैं जो हमारे अंदर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सामने लाएं, लेकिन ऐसे मौके आसानी से नहीं मिलते। इस फिल्म उद्योग में सबसे बड़ा संघर्ष अपनी असली काबिलियत के लिए पहचान पाना है। मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझता हूं कि मुझे यह मौका मिला।''
‘‘एनिमल'' जैसी फिल्मों और ‘आश्रम' कार्यक्रम तथा हाल ही में ‘‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'' में अपने प्रदर्शन के लिए सराहे गए देओल ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी फिल्में टीआईएफएफ जैसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में दिखाई जाएंगी। निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित ‘‘बंदर'' में सान्या मल्होत्रा, सबा आजाद और सपना पब्बी भी हैं।