ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Badass Ravi Kumar : हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' का पोस्टर जारी, इस दिन होगी रिलीज

फिल्म ‘‘बैडएस रवि कुमार'' एक्शन संगीतमय मनोरंजक फिल्म है
Advertisement

नई दिल्ली, 5 जनवरी (भाषा)

संगीतकार व अभिनेता हिमेश रेशमिया ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘‘बैडएस रवि कुमार'' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म, अभिनेता की 2014 की फिल्म ‘‘द एक्सपोज'' में उनके द्वारा निभाए किरदार पर आधारित है।

Advertisement

फिल्म ‘‘बैडएस रवि कुमार'' एक्शन संगीतमय मनोरंजक फिल्म है, जिसमें रेशमिया एक बार फिर रवि कुमार का किरदार निभाते नजर आएंगे। हिमेश रेशमिया मेलोडीज द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है। श्रेय रेशमिया और कुशाल बक्शी ने फिल्म की पटकथा लिखी है। संगीतकार रेशमिया ने ही फिल्म ‘‘बैडएस रवि कुमार'' की कहानी लिखी है।

इसका संगीत भी तैयार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर रविवार को फिल्म ‘‘बैडएस रवि कुमार'' का ट्रेलर साझा किया। रेशमिया ने लिखा, ‘‘बैडएस रवि कुमार का ट्रेलर आ गया है। फिल्म सात फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे अपना सारा प्यार दें।'' फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, प्रभुदेवा, सनी लियोन, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा भी नजर आएंगे।

Advertisement
Tags :
Badass Ravi KumarBollywood NewsDainik Tribune newsHimesh ReshammiyaHimesh Reshammiya NewsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजबैडएस रवि कुमारहिंदी न्यूजहिमेश रेशमिया