Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Babil Khan Depression : ‘मैं अपने अवसाद से लड़ रहा था', बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर साझा की कविता

बाबिल को आखिरी बार सोशल मीडिया थ्रिलर ‘‘लॉगआउट'' में देखा गया था

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Babil Khan Depression : दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे अभिनेता बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कविता साझा की है, जिसमें उन्होंने अवसाद से अपनी लड़ाई का खुलासा किया है। बाबिल ने 2022 में फिल्म ‘‘कला'' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी नजर आई थीं।

बाबिल मई में उस समय विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह बेहद भावुक नजर आए थे। उन्होंने फिल्म जगत को बनावटी करार दिया था। हालांकि उन्होंने बाद में वह वीडियो हटा दिया था और अपने सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद कर दिए थे।

Advertisement

बाबिल ने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट में अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह लाल स्वेटर पहने नजर आ रहे हैं साथ ही एक कविता की पक्तियां लिखी हैं ‘‘सुनने का इरादा नहीं था, ये कांच का घर है, दीवारें पतली हैं। मैंने अपनी बांह पर पहन रखा है दिल और अब मेरे पास खून से सने हुई टी-शर्ट्स हैं। मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए था। मेरे दानवों ने मुझे गहरे घाव दिए, अनिद्रा और घबराहट ने मजबूर किया कि मैं बेतुकी बातें कबूल करुं। मैं मदद के लिए चिल्ला रहा था, अपनी अभिव्यक्ति को दबा नहीं पा रहा था। इसका असर मेरी सेहत पर था, मेरी आत्मा इस दबाव से थक चुकी थी।

Advertisement

अभिनेता विजय वर्मा ने बाबिल के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘‘हम आपके साथ हैं बाबिल।'' वहीं अपारशक्ति खुराना ने भी बाबिल के पोस्ट पर दिल वाला इमोजी बनाया। अभिनेता गुलशन देवैया ने बाबिल का सोशल मीडिया पर स्वागत करते हुए लिखा, ‘‘देखो कौन आया है।''बाबिल को आखिरी बार सोशल मीडिया थ्रिलर ‘‘लॉगआउट'' में देखा गया था।

Advertisement
×