मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ashakal Aayiram : 22 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे जयराम-कालिदास, ‘अक्षकल आयिरम’ की शूटिंग हुई शुरू

जयराम और कालिदास अभिनीत फिल्म 'अक्षकल आयिरम' की शूटिंग शुरू
Advertisement

Ashakal Aayiram : मलयालम फिल्म ‘‘अक्षकल आयिरम'' का निर्माण शुरू हो गया है, जिसमें जयराम और उनके पुत्र कालिदास 22 साल बाद पहली बार साथ काम कर रहे हैं।

प्रोडक्शन हाउस, श्रीगोकुलम प्रोडक्शंस द्वारा साझा किए गए वीडियो में फिल्म के कलाकारों और यूनिट के सदस्यों को एक प्रार्थना समारोह में भाग लेते हुए दिखाया गया है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने का प्रतीक है। जयराम की बेटी मालविका जयराम भी इस अवसर पर मौजूद थीं।

Advertisement

प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन दिया ‘‘पूजा समारोह! अक्षकल आयिरम का सफर शुरू!'' पिता-पुत्र की जोड़ी ने 2003 की फिल्म ‘‘एंते वीदु अप्पुविंतेयुम'' में साथ काम किया था। इसके लिए कालिदास ने सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था।

‘‘अक्षकल आयिरम'' का निर्देशन जी प्रजित ने किया है और इसकी पटकथा जूड एंथनी जोसेफ और अरविंद राजेंद्र ने लिखी है। फिल्म में आशा सारथ, आनंद मनमदन और ईशानी कृष्णा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। जयराम को आखिरी बार राम चरण अभिनीत फिल्म ‘‘गेम चेंजर'' और तमिल फिल्म ‘‘रेट्रो'' में देखा गया था।

Advertisement
Tags :
Ashakal AayiramDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsJayaramKalidaslatest newsMalavika JayaramMalayalam Filmदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार