Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Armaan Aashna Marriage : बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने रचाई गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग शादी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

Armaan Aashna Marriage : बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने रचाई गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग शादी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 2 जनवरी (भाषा)

Armaan Aashna Marriage : बॉलीवुड के मशहूर गायक अरमान मलिक और उनकी गर्लफ्रेंड व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ शादी के बंधन में बंध गए हैं। 20 वर्षीय अरमान मलिक और आशना ने एक निजी समारोह में शादी की और सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर बृहस्पतिवार को अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ARMAAN MALIK (@armaanmalik)

नवविवाहित जोड़े ने विवाह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "तू ही मेरा घर।'' यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई, जिसमें प्यार और खुशी की झलक दिखाई दे रही थी। हर कोई नवजोड़े को शादी की बधाई दे रहा है। शादी की एक तस्वीर में अरमान मलिक अपनी दुल्हन आशना श्रॉफ के गले में वरमाला डालते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वहीं, अन्य तस्वीर में आशना रस्म के दौरान एक गिलास कंटेनर से दूसरे में नारंगी पाउडर डालती हुई दिखाई दे रही हैं। आशना ने नारंगी रंग का लहंगा के साथ मैचिंग दुपट्टा पहना था। उन्होंने चोकर, झुमके, मांग टीका और चूड़ियों सहित पारंपरिक आभूषण पहने थे। वहीं, अरमान ने पेस्टल पीच कढ़ाई वाली शेरवानी और पंख ब्रोच के साथ मैचिंग पगड़ी पहनी हुई थी।

गौरतलब है कि मलिक और श्रॉफ 2017 से एक-दसरे के साथ हैं। दोनों ने 2023 में सगाई की थी। इससे पहले अगस्त 2023 में अरमान ने आशना के लिए गीत ‘कसम से : द प्रपोजल' भी जारी किया था।

Advertisement
×