मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Anupam Kher Meet Rekha : रेखा से मिले अनुपम खेर, एक्टर बोले- वह एलीगेंस और सौंदर्य का प्रतीक

अनुपम खेर और रेखा की मुलाकात, रेखा को सौंदर्य का प्रतीक बताया
Advertisement

Anupam Kher Meet Rekha : अभिनेता अनुपम खेर ने बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा के लिए दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है। एक कार्यक्रम में रेखा से हुई भावुक मुलाकात के बाद खेर ने उन्हें "शालीनता, सौंदर्य और मिलनसार व्यक्तित्व की जीती-जागती मिसाल" बताया।

अनुपम खेर ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच से अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म "120 बहादुर" के प्रीमियर से दो तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में दोनों कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में रेखा हल्के रंग की साड़ी के साथ आकर्षक बालियां पहने नजर आ रही हैं, वहीं अनुपम पेशेवर कपड़े पहने दिखाई दिए।

Advertisement

उन्होंने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा कि फिल्म '120 बहादुर' के प्रीमियर पर रेखा जी से मिलकर खुशी हुई। वह न केवल शालीनता और सौंदर्य की, बल्कि दूसरे व्यक्ति की सराहना करने की गरिमा और महानता का भी प्रतीक हैं! उनके जैसी कोई नहीं है और न कभी होगी। वह शाश्वत हैं!

अगली स्लाइड में अनुपम खेर की एक एकल तस्वीर थी। उन्होंने अपनी पोस्ट के अंत में "प्रतिमा", "महान" और "सिनेमा" शब्द लिखकर रेखा को बयां किया। अनुपम और रेखा ने फिल्म 'सुपर नानी' में आखिरी बार एक साथ काम किया था।

Advertisement
Tags :
Anupam KherAnupam Kher Meet RekhaBollywood actorsBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsRekhaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments