Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Agra Release Date : दर्शकों को झकझोरने के लिए तैयार निर्देशक कानू बहल, नवंबर में रिलीज होगी 'आगरा'

फिल्म निर्देशक कानू बहल की फिल्म ‘आगरा' नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Agra Release Date : फिल्म निर्देशक कानू बहल की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फीचर फिल्म ‘आगरा' देश भर के सिनेमाघरों में 14 नवंबर को रिलीज होगी। निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इस फिल्म की पटकथा बहल और अतिका ​​चौहान ने तैयार की है।

फिल्म की कहानी एक परिवार के भीतर यौन जटिलताओं से संबंधित है। फिल्म का वैश्विक स्तर पर पहली बार प्रदर्शन वर्ष 2023 के कान फिल्म फेस्टिवल के स्वतंत्र खंड ‘डायरेक्टर्स फोर्टनाइट' में किया गया। इसने ‘जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल' में विशेष जूरी पुरस्कार, ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' में बेस्ट इंडी फिल्म एवं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और 2024 में ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल' में सर्वश्रेष्ठ फिल्म एवं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता समेत कई पुरस्कार जीते हैं।

Advertisement

यह फिल्म भारत और फ्रांस की कंपनियों की साझेदारी से बनी है, जिसमें सारेगामा इंडिया लिमिटेड, यूएफओ प्रोडक्शन और ओ28 फिल्म्स ने सहयोग किया है। ‘आगरा' निर्देशक बहल की ‘तितली' (2015) के बाद दूसरी फीचर फिल्म है। इस फिल्म के साथ वापसी कर रहे कलाकारों में राहुल रॉय के साथ ‘लायन' फेम प्रियंका बोस, अपनी पहली फिल्म कर रहीं मोहित अग्रवाल, दक्षिण अभिनेता रूहानी शर्मा और अनुभवी कलाकार विभा छिब्बर, सोनल झा व आंचल गोस्वामी शामिल हैं।

Advertisement

बहल ने एक बयान में कहा कि शायद फिल्म ‘आगरा' का निर्माण उनके जीवन की अब तक की सबसे कठिन यात्रा रही है। सारेगामा इंडिया लिमिटेड के फिल्म्स एवं इवेंट्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष सिद्धार्थ आनंद कुमार ने कहा कि कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि भारतीय दर्शकों को ऐसी फिल्में देखने को मिलें।

Advertisement
×