मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अभिनेता नागार्जुन के एन-कन्वेंशन सेंटर को ध्वस्त किया गया

हैदराबाद, 24 अगस्त (एजेंसी) हैदराबाद के माधापुर में तेलुगु अभिनेता नागार्जुन के संयुक्त स्वामित्व वाले एन-कन्वेंशन सेंटर को ध्वस्त कर दिया गया। आरोप है कि इस सेंटर का निर्माण झील के पास अतिक्रमण की गई जमीन पर किया जा रहा...
Advertisement

हैदराबाद, 24 अगस्त (एजेंसी)

हैदराबाद के माधापुर में तेलुगु अभिनेता नागार्जुन के संयुक्त स्वामित्व वाले एन-कन्वेंशन सेंटर को ध्वस्त कर दिया गया। आरोप है कि इस सेंटर का निर्माण झील के पास अतिक्रमण की गई जमीन पर किया जा रहा था। अभिनेता नागार्जुन ने तेलंगाना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने का अनुरोध किया, जिस पर अदालत ने अंतरिम रोक लगा दी। एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘हैदराबाद डिजास्टर रिस्पांस एंड एसेट प्रोटेक्शन एजेंसी’ (एचवाईडीआरएए), ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी), नगर नियोजन, सिंचाई और राजस्व विभागों के अधिकारियों ने झील के ‘फुल टैंक लेवल’/ बफर क्षेत्र में अतिक्रमण हटा दिए। एन-कन्वेंशन का निर्माण एफटीएल/ बफर क्षेत्र में किया गया है, जहां किसी भी प्रकार के निर्माण अनुमति नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Show comments