Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

RIP Mukul Dev : बॉलीवुड ने खोया एक और चमकता सितारा, नहीं रहे बहुआयामी अभिनेता मुकुल देव

“सन ऑफ सरदार” और “जय हो” में अभिनय से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता मुकुल देव का निधन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 24 मई (भाषा)

RIP Mukul Dev : 'सन ऑफ सरदार', 'यमला पगला दीवाना' और 'जय हो' जैसी फिल्मों में अभिनय से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता मुकुल देव (54) का निधन हो गया। उनके भाई और अभिनेता राहुल देव ने शनिवार को यह जानकारी दी। राहुल देव ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, "मेरे भाई मुकुल देव का कल रात नयी दिल्ली में खराब स्वास्थ्य के कारण निधन हो गया।"

Advertisement

मुकुल देव के करीबी मित्र और अभिनेता विंदू दारा सिंह के अनुसार अभिनेता ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''वह पिछले आठ-दस दिन से अस्वस्थ थे। वह अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख रहे थे और अपनी मां के निधन के बाद से अवसाद में थे। हम 'सन ऑफ सरदार 2' के फोटोशूट के लिए मुकुल का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन उसने हमारे फोन उठाना बंद कर दिया था।''

उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम पांच बजे निजामुद्दीन पश्चिम स्थित दयानंद मुक्ति धाम श्मशान घाट में किया जाएगा। पूर्व मॉडल मुकल देव के परिवार में उनकी पूर्व पत्नी शिल्पा देव से हुई बेटी सिया देव है। मुकुल देव ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 1996 में आई फिल्म 'दस्तक' से की थी, जिसमें उनके साथ सुष्मिता सेन और शरद कपूर थे। उन्होंने हिंदी, पंजाबी, बांग्ला और तेलुगु फिल्मों में बड़े पैमाने पर सहायक भूमिकाएं निभाई।

उनकी प्रमुख फिल्मों में अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार', सलमान खान की 'जय हो', धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की 'यमला पगला दीवाना', 'कोहराम', 'आर... राजकुमार' और 'वार छोड़ ना यार' शामिल हैं। उन्होंने वर्ष 2017 में हंसल मेहता की समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म 'ओमेर्ता' के लिए सह-लेखक के रूप में काम किया था। मेहता ने मुकल देव के निधन पर सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर शोक जताया।

मेहता ने 'इंस्टाग्राम' पर मुकुल की एक फोटो साझा करते हुए लिखा, “यह ठीक नहीं किया मुकुल मेरे दोस्त… अभी तो और भी कितनी कहानियां बाकी थीं, और भी कितनी हंसी बाकी थी।'' अजय देवगन ने मुकुल देव को एक खुशमिजाज व्यक्ति के रूप में याद किया जो जल्द इस दुनिया को छोड़ गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रहा हूं... मुकुल... आपके पास हर चीज को आसान बनाने का तरीका था, यहां तक ​​कि सबसे मुश्किल दिनों में भी। ओम शांति।"

दक्षिण भारत के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने भी मुकुल के निधन पर शोक व्यक्त किया। एनटीआर की वर्ष 2010 की एक्शन फिल्म "अधूर्स" में मुकुल देव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एनटीआर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मुकुल देव गारु के निधन से दुखी हूं। 'अधुर्स' फिल्म के दौरान बिताए समय और कला के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद कर रहा हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।"

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि मुकुल देव एक ऐसे कलाकार थे जिनकी "गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था।" उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से कहा, “ जो मैं महसूस कर रहा हूं उसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। बहुत जल्दी, कम उम्र में चले गये। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदानाएं। तुम्हारी बहुत याद आएगी मेरी जान...। ओम शांति।” अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर पोस्ट किया, "बेहद दुखद। भावभीनी श्रद्धांजलि मुकुल जी।"

अभिनेता सोनू सूद ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, “मुकुल भाई को भावभीनी श्रद्धांजलि। आप हमेशा याद आएंगे।” अभिनेता अरशद वारसी ने मुकुल देव के निधन पर शोक जताया और कहा, ''दिल टूट गया है।'' वारसी ने 'इंस्टाग्राम' पर पोस्ट किया, ''"मेरा उनसे बहुत लगाव था। वह एक मित्र, सहकर्मी और एक अद्भुत व्यक्ति थे... भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।" मुकुल देव ने टेलीविजन पर ‘घरवाली ऊपरवाली', ‘कुमकुम', ‘कुटुंब' और कशिश जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया था।

Advertisement
×