Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Abhishek Bachchan ने 'बी हैप्पी' को लेकर शेयर किया अनुभव, कहा- पिता-पुत्री के रिश्ते पर फिल्म बनते देखना अत्यंत अच्छा

मुझे पिता-पुत्री के रिश्तों पर बनी बहुत ज्यादा फिल्म याद नहीं आतीं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 8 मार्च (भाषा)

Advertisement

अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि उन्होंने अपनी पिछली मूवी ‘आई वांट टू टॉक' और आगामी फिल्म ‘बी हैप्पी' का चयन सोच-समझकर किया, क्योंकि ये पिता-पुत्री के रिश्ते को दर्शाती हैं।

शूजित सरकार निर्देशित फिल्म ‘आई वांट टू टॉक' और कॉरियोग्राफर से फिल्म निर्माता बने रेमो डिसूजा की मूवी ‘बी हैप्पी' दोनों में बच्चन एकल पिता की भूमिका में हैं। बच्चन ने कहा कि मुझे पिता-पुत्री के रिश्तों पर बनी बहुत ज्यादा फिल्म याद नहीं आतीं। अगर मां न हो तो परिवार की जिंदगी में क्या होता है? इस फिल्म में ससुर, दामाद और नातिन उस स्थिति से निपटते हैं।

किसी के जीवन में मां के न होने से जो खालीपन आता है, वह बहुत बड़ा होता है। एक ऐसी स्थिति देखना जिसमें पिता को आगे आकर उस कमी को पूरा करने की कोशिश करनी पड़ती है, मुझे लगा कि यह दिलचस्प है। हमारे पास ऐसी बहुत ज्यादा फिल्म नहीं हैं जो इस बारे में बात करती हों, इसलिए यह अत्यंत अच्छा अनुभव था। हमें यह भी एहसास हुआ कि कोई भी कभी भी मां की जगह नहीं ले सकता; आपको कोशिश करनी चाहिए और अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहिए।

हर माता-पिता उनकी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपनी शक्ति और उससे थोड़ा आगे जाकर जो कुछ भी कर सकते हैं, वह करना चाहते हैं। ‘बी हैप्पी' फिल्म शिव (बच्चन) नामक एक समर्पित एकल पिता की मार्मिक कहानी है, जो अपनी बेटी धरा (इनायत वर्मा) के साथ जीवन के उतार-चढ़ाव से जूझता है। 13 वर्षीय बेटी आराध्या बच्चन के साथ उनके वास्तविक जीवन के अनुभवों ने शिव की उनकी भूमिका को समृद्ध किया है।

‘बी हैप्पी' में नोरा फतेही, नासर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी हैं। इसका प्रीमियर 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर होगा। यह फिल्म रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले डिसूजा की पत्नी लिजेल रेमो डिसूजा द्वारा निर्मित है।

Advertisement
×