मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अभिषेक बच्चन ने ‘मेकअप आर्टिस्ट' के निधन पर जताया शोक, तस्वीर साझा कर लिखा इमोशनल नोट

अभिषेक ने लिखा कि अशोक दादा और मैं 27 साल से साथ काम कर रहे थे...
Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम' पर अपने मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। अभिषेक ने अशोक के साथ ली गईं दो तस्वीर साझा कीं, जिनमें से एक उनकी हालिया फिल्म "कालीधर लापता" के सेट की है। वहीं दूसरी 2012 की फिल्म “बोल बच्चन” के सेट पर ली गई पुरानी तस्वीर है।

अभिषेक ने लिखा कि अशोक दादा और मैं 27 साल से साथ काम कर रहे थे। वह मेरी पहली फिल्म से ही मेरा मेकअप करते रहे। वह केवल मेरी टीम का ही नहीं, बल्कि परिवार का भी हिस्सा थे। कल रात हमने उन्हें हमेशा के लिए खो दिया।

Advertisement

वह पहले व्यक्ति थे, जिनके मैं पांव छूता था और नई फिल्म का पहला शॉट देने से पहले उनका आशीर्वाद लेता था। अब मुझे आसमान की ओर देखकर यह महसूस करना होगा कि आप वहां से देखते हुए मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं।

अभिषेक ने कहा कि अशोक के बड़े भाई दीपक करीब 50 साल से उनके पिता अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन रहे हैं। पिछले कुछ साल से वह (अशोक) बीमार थे, इसलिए हमेशा सेट पर नहीं आ पाते थे। जब भी मैं शूटिंग करता, तो वह मेरे पास आकर यह सुनिश्चित करते थे कि उनका असिस्टेंट सही तरीके से मेरा मेकअप करे।

Advertisement
Tags :
Abhishek BachchanAshok SawantBollywood ActorBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsmakeup artistदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments