मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सितारों से सजे कार्यक्रम में एकसाथ दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या

मुंबई, 6 दिसंबर (एजेंसी) अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बृहस्पतिवार रात एकसाथ सार्वजनिक तौर पर नजर आए। इस ‘बी-टाउन जोड़ी’, जो आमतौर पर अपनी आउटिंग को निजी रखती है, के साथ ऐश्वर्या की मां बृंदा राय भी मौजूद...
Advertisement

मुंबई, 6 दिसंबर (एजेंसी)

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बृहस्पतिवार रात एकसाथ सार्वजनिक तौर पर नजर आए। इस ‘बी-टाउन जोड़ी’, जो आमतौर पर अपनी आउटिंग को निजी रखती है, के साथ ऐश्वर्या की मां बृंदा राय भी मौजूद थीं। फिल्म निर्माता अनु रंजन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों के साथ तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में लिखा-’साे मच लव वार्म्थ।’ काले रंग की पारंपरिक पोशाक में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अभिषेक भी काले सूट में जंच रहे थे। कैमरे के सामने पोज़ देते समय यह जोड़ा मुस्कुराते देखा गया।

Advertisement

Advertisement