Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Aamir Khan बोले- ‘महाभारत' पर फिल्म बनाना मेरा सपना, इस दिशा में सक्रिय रूप से कर रहे काम

अभिनेता के तौर पर मैं एक समय में एक ही फिल्म करता हूं और इससे खुश हूं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 22 फरवरी (भाषा)

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने शनिवार को कहा कि वह महाकाव्य ‘महाभारत' को बड़े पर्दे पर पेश करने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। एबीपी नेटवर्क के ‘आइडियाज ऑफ इंडिया 2025' कार्यक्रम में आमिर ने यह भी कहा कि वह बच्चों पर केंद्रित फिल्में और कार्यक्रम अधिक बनाना चाहते हैं।

Advertisement

अभिनेता ने कहा कि महाभारत पर फिल्म बनाना मेरा सपना है। शायद अब मैं इस सपने के बारे में सोच पाऊंगा। देखते हैं कि इसमें मेरा कोई किरदार होगा या नहीं। मुझे बच्चों से जुड़ा ‘कंटेंट' बनाने में भी दिलचस्पी है। भारत में हम बच्चों के लिए कम ‘कंटेंट' बनाते हैं। आमतौर पर हम विदेश के ‘कंटेंट' डब करके रिलीज करते हैं। मैं बच्चों पर केंद्रित कहानियां बनाना चाहता हूं।

एक अभिनेता के तौर पर मैं एक समय में एक ही फिल्म करता हूं और मैं इससे खुश हूं। लेकिन एक निर्माता के रूप में, मैं ज्यादा फिल्में बनाना चाहता हूं। अगले महीने मैं 60 साल का हो जाऊंगा और आने वाले 10-15 वर्षों तक मैं ज्यादा काम करना चाहता हूं, नई प्रतिभाओं को अवसर देना चाहता हूं। ‘रंग दे बसंती', ‘दिल चाहता है', ‘लगान' और ‘3 इडियट्स' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर आमिर ने कहा कि हिंदी फिल्म उद्योग में लेखकों को अधिक पहचान और समर्थन देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “भारत में अधिक सिनेमाघरों की जरूरत है। चीन में एक लाख से अधिक सिनेमाघर हैं, जबकि हमारे यहां केवल 10,000 सिनेमाघर हैं। हमें ऐसे सिनेमाघर चाहिए, जो बड़े पैमाने पर दर्शकों की उम्मीदों को पूरा करें।”आमिर ने अपने बेटे जुनैद खान की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘लवयापा' की असफलता पर भी बात की और कहा कि इससे वह निराश हुए।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि फिल्म अच्छी है और जुनैद ने भी काफी अच्छा काम किया है। एक पिता के रूप में मैं अपने बेटे की फिल्म को लेकर दस गुना ज्यादा तनाव में था। रिलीज से दो हफ्ते पहले, मैं सोच रहा था कि मैं इतना चिंतित क्यों हूं? यह मेरी फिल्म नहीं है, न तो मैंने इसमें अभिनया किया है, न ही इसका निर्माण या निर्देशन किया है। फिर भी मैं बेचैन था।

Advertisement
×