Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Aamir Khan : मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बनाई लाइमलाइट से दूरी, अवॉर्ड फंक्शन को भी करते हैं इग्नोर, जानें वजह

Aamir Khan: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बनाई लाइमलाइट से दूरी, अवॉर्ड फंक्शन को भी करते हैं इग्नोर, जानें वजह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आमिर खान। एएफपी फाइल फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 26 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Aamir Khan : आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। वह एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माता के तौर पर भी इंडस्ट्री में अपना योगदान दे रहे हैं। हालांकि आमिर खान को कभी भी किसी अवॉर्ड फंक्शन में नहीं देखा गया।

Advertisement

जी हां, मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान किसी भी तरह की पब्लिक अपीयरेंस, लाइमलाइट, बॉलीवुड पार्टी और पुरस्कार समारोहों में जाने से काफी हद तक बचते हैं। दरअसल, उनका मानना ​​है कि कमर्शियल फिल्म पुरस्कारों में विश्वसनीयता की कमी होती है और वे फिल्म निर्माण के रियल शिल्प की बजाए ग्लैमर को प्राथमिकता देते हैं। आमिर खान अवॉर्ड फंक्शन को "बेकार" मानते हैं और पुरस्कार समारोहों की चमक-दमक के बजाए अपने काम की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करते हैं। वे 90 के दशक से ही इस रुख के बारे में मुखर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह नाना पाटेकर से बात कर रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहा, "बॉलीवुड बहुत ही सब्जेक्टिव और क्रिएटिव फील्ड है। ये कोई टेनिस मैच नहीं है कि बॉल लाइन के बाहर या अंदर आ गई है। रेस तो है नहीं कि एक आदमी दूसरे से ज्यादा तेज भाग रहा है।"

उन्होंने कहा, "फिल्मों में हम किसी को फर्स्ट या सेकंड कैसे बोल सकते हैं क्योंकि आपकी फिल्म की कहानी अलग है। आपने 'परिंदा' की है, मैंने 'कयामत से कयामत तक' की हुई है। हम अपना परफॉर्मेंस कैसे कम्पेयर कर सकते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि बतौर इंडियन हम लोग न बहुत इमोशनल हैं और वो अच्छी बात भी है। जब किसी को अवॉर्ड देने का वक्त आता है तो हम काम को नहीं बल्कि इंसान को अवॉर्ड देते हैं जबकि उल्टा होना चाहिए। बतौर इंडियन्स हम लोग वो कर नहीं पाते, हम लोग इज्जत में बोलते हैं कि नहीं, यार उसको बुरा लग जाएगा तो उसके चक्कर में हम लोग ये कर नहीं पाते।"

Advertisement
×