मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

71st National Film Awards : अवॉर्ड्स में इम्तियाज अली की ‘अमर सिंह चमकीला’ का जलवा, नामांकन की रेस में सबसे आगे

इम्तियाज अली की ‘अमर सिंह चमकीला' को 7वें एसडब्ल्यूए पुरस्कार में शीर्ष नामांकन मिले
Advertisement

71st National Film Awards : फिल्म निर्माता इम्तियाज अली की बहुप्रशंसित फिल्म ‘‘अमर सिंह चमकीला'' को ‘स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन पुरस्कार' (एसडब्ल्यूए) में सर्वश्रेष्ठ कहानी, पटकथा, संवाद और गीत के लिए प्रमुख नामांकन प्राप्त हुए हैं।

नौ अगस्त को आयोजित होने वाले एसडब्ल्यूए पुरस्कारों के 7वें संस्करण में 2024 की उन फिल्मों, सीरीज और टीवी शो को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कहानी कहने की कला को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।

Advertisement

वर्ष 2024 में आई फिल्म ‘‘अमर सिंह चमकीला'' में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में थे और परिणीति चोपड़ा ने उनकी प्रेमिका की भूमिका निभायी। गीतकार इरशाद कामिल को ‘‘अमर सिंह चमकीला'' के पांच गीतों - ‘बाजा', ‘बोल मोहब्बत', ‘इश्क मिटाए', ‘नरम कालजा' और ‘विदा करो' के लिए नामांकित किया गया है।

सर्वश्रेष्ठ कहानी और पटकथा श्रेणी में अन्य नामांकित व्यक्तियों में ‘‘बर्लिन'' के लिए अतुल सभरवाल, ‘‘सीटीआरएल'' के लिए अविनाश संपत, ‘‘फेयरी फोक'' के लिए करण गौर और ‘‘मडगांव एक्सप्रेस'' के लिए कुणाल खेमू का नाम शामिल है। हास्य कलाकार-लेखिका सुमुखी सुरेश को सर्वश्रेष्ठ संवाद श्रेणी में ‘सीटीआरएल' के लिए नामांकित किया गया है।

Advertisement
Tags :
12th Fail71st National Film AwardsAmar Singh ChamkilaBest Actor AwardBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsImtiaz AliJawaanlatest newsNational Film Awardsscreenwriters association awardsShahrukh KhanSWA AwardsSWA Awards 2025Vikrant Masseyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार