मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

56th IFFI : इफ्फी में चमकेंगे जॉन अब्राहम, ‘ओस्लो’ का होगा वर्ल्ड प्रीमियर

इफ्फी 2025 में होगा 'ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस' का प्रीमियर
Advertisement

56th IFFI : गोवा में आयोजित 56वें ​​भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में ‘ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस' का प्रीमियर होगा। फिल्म निर्माता और अभिनेता जॉन अब्राहम ने सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करने के आदेश की समीक्षा करने का आग्रह किया था। इसके बाद फिल्म के प्रीमियर की घोषणा की गई।

यह फिल्म एक वृत्तचित्र होगी, जिसमें साइबेरियाई हस्की, ओस्लो और प्रोटेक्टेरा इकोलॉजिकल फाउंडेशन की संस्थापक पूजा आर. भाले के बीच असाधारण दोस्ती को दर्शाती है। अब्राहम ने एक बयान में कहा कि जानवरों को हमारी जरूरत नहीं है। हमें उनकी ज्यादा जरूरत है, जमीन से जुड़ने के लिए, उनके उपचार के लिए, उनके बिना शर्त प्यार के लिए, बदले में कुछ भी मांगे बिना।

Advertisement

अब्राहम ने कहा कि ‘ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस' इसी सच्चाई को दर्शाती है और मैं आभारी हूं कि इफ्फी इस कहानी को वह स्थान दे रहा है, जिसकी वह हकदार है। इफ्फी हर साल देश भर से 300 से ज्यादा प्रविष्टियों में से 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में चुनता है। ‘ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस' का निर्देशन ईशा पुंगलिया ने किया है और इसके प्रस्तुतकर्ता जॉन अब्राहम हैं।

Advertisement
Tags :
56th IFFIBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsInternational Film Festival of IndiaJohn Abrahamlatest newsOslo: A Tale of Promiseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments