50 Years of Jaws : 'जॉज' के 50 साल पूरे होने पर नेशनल जियोग्राफिक की खास पेशकश, दिखाई जाएगी डॉक्यूमेंट्री
‘जॉज' के 50 साल पूरे होने पर नेशनल जियोग्राफिक एक खास वृत्तचित्र प्रसारित करेगा
50 Years of Jaws : नेशनल जियोग्राफिक ‘जॉज' फिल्म के 50 साल पूरे होने के अवसर पर एक नया वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) प्रसारित करेगा। यह वृत्तचित्र सिनेमा इतिहास की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक मानी जाने वाली ‘जॉज' को समर्पित होगी, जिसे दिग्गज निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने निर्देशित किया था।
'जॉज@50: द डिफिनिटिव इनसाइड स्टोरी' शीर्षक वाली यह 90 मिनट की डॉक्यूमेंट्री लॉरेंट बौजेरो द्वारा निर्देशित है और इसका प्रसारण 20 जुलाई को रात 10 बजे नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर किया जाएगा। यह फिल्म दर्शकों को 1975 में बनी ‘जॉज' के निर्माण और उसकी विरासत की गहराई से जानकारी देगी।
‘जॉज' 20 जून, 1975 को अमेरिका में रिलीज़ हुई थी और इसके साथ ही स्पीलबर्ग का कॅरियर शुरू हुआ था। यह डॉक्यूमेंट्री स्पीलबर्ग की ऐम्बलिन डॉक्यूमेंट्रीज और नेडलैंड फिल्म्स द्वारा वेंडी बेंचली और लॉरा बॉलिंग के सहयोग से बनाई गई है।