ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

10 Years Of Bahubali : ‘बाहुबली' को पूरे हुए 10 साल, तमन्ना भाटिया बोलीं - किसी ने नहीं सोचा था कि...

‘बाहुबली' के 10 साल पूरे हुए, तमन्ना भाटिया ने ‘‘अविस्मरणीय फिल्म'' बताया
Advertisement

राधिका शर्मा/मुंबई, 29 मार्च (भाषा)

10 Years Of Bahubali : अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का कहना है कि किसी ने भी यह अनुमान नहीं लगाया था कि 10 साल पूरे करने वाली फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक 'अविस्मरणीय' अध्याय बन जाएगी।

Advertisement

एस. एस. राजामौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जुलाई, 2015 को रिलीज हुई थी। यह तेलुगु फिल्म थी, जिसे विश्व भर में हिंदी में भी रिलीज किया गया था। तमन्ना ने फिल्म में योद्धा अवंतिका की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म उनके करियर के लिए एक अहम साबित हुई। तमन्ना ने 'लैक्मे फैशन वीक' के दौरान कहा कि बाहुबली हमारे लिए एक करिश्माई फिल्म साबित हुई।

हमसे किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि यह फिल्म इतिहास रचेगी। इस फिल्म ने हमारे लिए जो किया, न केवल एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए, बल्कि देश और फिल्म उद्योग के लिए भी जो किया, वह अविस्मरणीय और ऐतिहासिक है।"यह वर्ष तमन्ना के लिए और भी खास है क्योंकि वह फिल्म उद्योग में 20 साल पूरे कर रही हैं। उन्होंने 2005 में हिंदी फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा' से  शुरुआत की थी।

मैं हर दिन को अहम बनाना चाहती हूं

तमन्ना ने कहा कि रचनात्मक लोगों को खुद को समझने में 20 साल लग जाते हैं। मेरे मामले में यह सच है क्योंकि मैंने बहुत कम उम्र में शुरुआत की थी। मुझे लगता है कि मैंने अभी-अभी शुरूआत की है। मैं हर दिन को अहम बनाना चाहती हूं। भाटिया फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ शुक्रवार की शाम को लोकप्रिय डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए रैंप पर चलीं।

 

 

Advertisement
Tags :
10 Years Of BahubaliActress Tamannaah BhatiaBaahubaliBaahubali: The BeginningDainik Tribune newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज