मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पाठकों के पत्र

समाज में असहिष्णुता एक जुलाई के संपादकीय ‘बात बेबात घात’ में आज के सामाजिक वातावरण पर गंभीर और चिंतनशील टिप्पणी की गई है। यह वास्तव में चिंता का विषय है कि हमारे समाज में तात्कालिक आवेग, असहिष्णुता और अहंकार के...

समाज में असहिष्णुता

एक जुलाई के संपादकीय ‘बात बेबात घात’ में आज के सामाजिक वातावरण पर गंभीर और चिंतनशील टिप्पणी की गई है। यह वास्तव में चिंता का विषय है कि हमारे समाज में तात्कालिक आवेग, असहिष्णुता और अहंकार के कारण छोटे-छोटे विवाद भी प्राणघातक घटनाओं में बदल जाते हैं। इस समस्या का समाधान आपसी संवाद, सहिष्णुता और संवेदना जैसे मानवीय मूल्यों में निहित है।

डॉ. मधुसूदन शर्मा, हरिद्वार

कसीदाकारी की जीवंतता

छब्बीस जून को दैनिक ट्रिब्यून में हमीरुद्दीन मिद्या द्वारा लिखित बांग्ला कहानी ‘कसीदाकारी’ अत्यंत रोचक, दिल को छूने वाली और सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखने वाली लगी। लाख प्रतिबंधों के बावजूद कसीदाकारी से निर्मित छायाओं का सजीव हो उठना और यह कहना कि हमारा वजूद कभी मर नहीं सकता, हम हैं और सदैव रहेंगे, प्रेरणादायक है।

सुदर्शन, पटियाला

जानलेवा लापरवाही

तेलंगाना की एक दवा फैक्टरी में हुआ विस्फोट बहुत ही दुखदाई है। विस्फोट जैसे हादसे होने पर सरकार पीड़ितों और मृतकों को मुआवजा तो सुनिश्चित कर देती है पर अग्निशमन प्रबंधों और आपातकालीन चेतावनी के प्रबंधों को सुनिश्चित नहीं करती। अगर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए जाएं और नियमों की पालना की जाए तो ऐसे हादसों और होने वाली मौतों को रोका जा सकता है।

अभिलाषा गुप्ता, मोहाली

कर्ज में किसान

अधिकांश किसान आज बैंकों और आढ़तियों के कर्ज के जाल में फंसे हैं। इसके पीछे घटती जोत, बढ़ते खेती खर्च, आय से अधिक सामाजिक खर्च और दिखावे की प्रवृत्ति जिम्मेदार हैं। बेटियों की शादी या सुविधाओं के लिए लिया गया कर्ज धीरे-धीरे बढ़ता जाता है। घाटे की खेती और पट्टे पर जमीन लेना भी नुकसानदेह है। सरकार भले ही योजनाएं चला रही है, लेकिन किसानों की स्थिति पर गंभीर शोध की आवश्यकता है।

राहुल शर्मा, रसीना, कैथल