Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टैरिफ युद्ध का मुकाबला

पाठकों को आमंत्रण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जन संसद की राय है कि ट्रंप के टैरिफ दबाव का मुकाबला हम आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से कर सकते हैं। देश की युवा शक्ति के कौशल विकास से आत्मनिर्भरता के लक्ष्य पूरे होंगे।

आत्मनिर्भरता की नीति

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा शुरू किए गए टैरिफ युद्ध में भारत पर जवाबी टैरिफ नीति का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में भारत को आत्मनिर्भरता और तकनीकी विकास के बल पर आगे बढ़ना होगा। हमारे पास पर्याप्त कारोबारी संसाधन और बड़ा बाजार है, जिससे आवश्यक निर्यात संभव हैं। अमेरिका की निर्भरता कम कर भारत को अन्य देशों से व्यापारिक संबंध मजबूत करने चाहिए। आत्मनिर्भरता की नीति से ही अमेरिका को उचित जवाब दिया जा सकता है।

अनिल कौशिक, क्योड़क, कैथल

चीन से सावधान

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ नीति लागू कर वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हलचल मचा दी है। हालांकि, अमेरिका ने भारत समेत अन्य देशों को 90 दिन की छूट दी है, लेकिन चीन पर कोई राहत नहीं दी गई है। चीन अब भारत के माध्यम से अपने सामान को अमेरिका भेजने की कोशिश कर सकता है। भारत सरकार को चीन की चालों से बचते हुए ऐसे व्यापारिक समझौतों से बचना चाहिए, जो हमारी आत्मनिर्भरता को नुकसान पहुंचा सकते हैं, क्योंकि चीन से व्यापार हमेशा हानिकारक साबित हुआ है।

राजेश कुमार चौहान, जालंधर

करारा जवाब दें

अमेरिका भारत समेत कई देशों पर टैरिफ वार कर रहा है, जिससे इन देशों की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है। लेकिन हमें घबराने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि करारा जवाब देना चाहिए। भारत युवाओं का देश है, हमारे पास श्रम और कौशल है, जिसका सही उपयोग कर आत्मनिर्भर बना जा सकता है। कुछ समय के लिए द्विपक्षीय व्यापारिक समझौते किए जा सकते हैं, लेकिन लक्ष्य आत्मनिर्भरता होना चाहिए। यही भारत को वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाएगा।

सत्यप्रकाश गुप्ता, बलेवा, रेवाड़ी

स्वावलंबन से मुकाबला

विश्व में महान बनने की कल्पित महत्वाकांक्षा और चौधराहट की चाहत के तहत ट्रंप ने जल्दबाजी में टैरिफ नीति लागू की, जो अंततः उन्हें महंगी पड़ेगी। निश्चित रूप से नुकसानदायक साबित होगी। ट्रंप की इस नीति से प्रभावित देशों द्वारा अमेरिका को जवाब दिया जाएगा। भारत को अमेरिका से संरक्षण की बजाय प्रतिस्पर्धा में उतरकर ऐसा व्यापारिक मुकाबला करना चाहिए, जिससे ट्रंप की टैरिफ नीति का असर भारत पर न पड़े। भारत को स्वावलंबन की दिशा में काम करते हुए ट्रंप की चुनौती का मुकाबला करना होगा।

बीएल शर्मा, तराना, उज्जैन

रणनीति बदले

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति एक आर्थिक युद्ध जैसा है, ये कदम भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ असर डाल सकता है। हालांकि, भारत अपनी आत्मनिर्भरता के बल पर इस चुनौती से उबर सकता है। विश्व बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद हमें इसे दिल पर नहीं लेना चाहिए। हमें मिलकर इस समस्या का सामना करना होगा। भारत को अपनी रणनीति बनाते हुए सभी पक्षों को एकजुट कर व्यापारिक तनाव कम करने की दिशा में कदम उठाने चाहिए।

हरिहर सिंह चौहान, इन्दौर, म.प्र.

पुरस्कृत

नये विकल्प तलाशें

ट्रंप टैरिफ से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए भारत को आत्मनिर्भरता के लंबे रास्ते के साथ कुछ तात्कालिक उपाय भी करने होंगे। सबसे आवश्यक है कि अमेरिका द्वारा दी गई 90 दिन की राहत अवधि में द्विपक्षीय व्यापार समझौते को किसी निष्कर्ष तक पहुंचाया जाए। भारत को नए वैकल्पिक व्यापार मार्गों की पहचान करनी चाहिए और यूरोपीय संघ व अफ्रीका के साथ व्यापार समझौते को प्राथमिकता देनी चाहिए। चीन पर 145 प्रतिशत शुल्क से भारत के लिए नए अवसर बन सकते हैं। निर्यातकों को त्वरित निर्यात करना चाहिए। साथ ही आयात कम करना चाहिए।

ईश्वर चंद गर्ग, कैथल

Advertisement
×