मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भगत सिंह के आदर्शों को अपनाकर देशहित में काम करें युवा : बराला

ब्राह्मण धर्मशाला में रविवार को शहीदे-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर समाजसेवी संगठन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला पहुंचे। विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री, एसडीएम खोथ (हांसी)...
उचाना की ब्राह्मण धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सांसद सुभाष बराला व अन्य। -निस
Advertisement

ब्राह्मण धर्मशाला में रविवार को शहीदे-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर समाजसेवी संगठन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला पहुंचे। विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री, एसडीएम खोथ (हांसी) मौजूद रहे। इस अवसर एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। शिक्षा जगत से जुड़े कई वरिष्ठ शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया।

सांसद सुभाष बराला ने कार्यक्रम के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम भी सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को देश की महान विभूतियों को याद करते हैं। इस बार उन्होंने शहीदे-ए-आजम भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को नमन किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को भगत सिंह के आदर्शों पर चलकर देशहित में काम करना चाहिए। बराला ने बताया कि 1 नवंबर से लाडो लक्ष्मी योजना से लाखों बहनों के खातों में 2100 रुपये प्रतिमाह की राशि डाली जाएगी। विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने भी शहीदे-ए-आजम भगत सिंह को नमन किया। इस मौके पर सतपाल अत्री, मार्केट कमेटी चेयरमैन सुरेंद्र खरक भूरा, राजू शर्मा, साहिल मखंड, नरेश मखंड, मंडी प्रधान विकास चेयरमैन, विकास मास्टर शीशपाल, शास्त्री मास्टर, अमित, रामप्रसाद व सेवा पालवा मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
latest news
Show comments