मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्राचीन संस्कृति को अपनाकर आगे बढ़ें युवा : हरविन्द्र कल्याण

विधानसभा अध्यक्ष ने गांव बरसत में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में की शिरकत
घरौंडा में हरविन्द्र कल्याण को सम्मानित करते सनातन धर्म दल के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने युवाओं से आह्वान किया कि देश की प्राचीन संस्कृति से जुड़कर और बुजुर्गों द्वारा दिए संस्कारों को अपनाकर जीवन में आगे बढ़ें। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण रविवार को गांव बरसत में अनमोल बंधन युवा सेवा समिति की ओर से सैनी चौपाल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने गांव कुटेल के बूथ 102 पर अन्य मौजिज लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 125वें एपिसोड को सुना। उन्होंने बरसत में दसवीं और बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। बाद में उन्होंने घरौंडा में श्रीराधा अष्टमी रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रतिभा सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि बच्चे जब आगे बढ़ते हैं तो उसके पीछे खुद ही मेहनत के साथ-साथ मां-बाप की तपस्या भी होती है। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद युवाओं को मेरिट पर नौकरियां दी जा रही हैं। सरकार ने मेहनत करने वालों के लिए तरक्की के रास्ते खोल दिए हैं। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने हलके में पिछले 10 सालों में कराए बड़े विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लगभग हर गांव में चौपाल अथवा कम्युनिटी सेंटर बनाए गए हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी, एनसीसी अकादमी, रिंग रोड का निर्माण जारी है। हलके में 75 नई सड़कें, 40 पुल, आईटीआई, लड़कियों का कॅालेज, घरौंडा में नया बस अड्डा, 18 स्कूलों को सीनियर सेकंडरी बनवाया गया है। इसके अलावा घरौंडा में रेलवे से जमीन लेकर अंडर पास बनवाने से 15 गांवों के लोगों को फायदा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि बरसत में लाइब्रेरी जल्द शुरू हो जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने घरौंडा के तकिया बाजार स्थित एसडी मंदिर से श्रीराधा अष्टमी रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

Advertisement

Advertisement
Show comments